* जनसाधारण, मगध और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रिशिडय़ूल
पटना : डिब्रुगढ़ राजधानी और भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ समेत कई ट्रेनें शनिवार को लेट हो गयीं. इस कारण जनसाधारण एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रिशिड्यूल किया गया. संपूर्णक्रांति रात 9.50 बजे खुली, जनसाधारण एक्सप्रेस रात 12.05 बजे खुली, तो मगध एक्सप्रेस रात 9.30 बजे के बाद खुली. ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मगध एक्सप्रेस दोपहर तीन के बजे के बाद पटना जंकशन पर आयी.
* इंतजार करते रहे यात्री
ट्रेनें लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ती गयी. इस कारण सभी प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा होने लगी. यात्रियों को ट्रेने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा.
* जीएम ने निर्माण कार्यो का लिया जायजा
पटना : पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने करबिगहिया स्थित दस नंबर प्लेटफॉर्म पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया. करबिगहिया में बन रहे बुकिंग ऑफिस और बनाये जा रहे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति देखी. बुकिंग ऑफिस और अन्य निर्माण कार्यो को समय पर पूरा करने को कहा. दरअसल पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक शनिवार को कोसी एक्सप्रेस से सासाराम जा रहे थे. इसी दौरान करबिगहिया स्टेशन पर कुछ देर तक ठहरे.
यात्रियों की सुविधा के लिए करबिगहिया स्थित प्लेटफॉर्म संख्या दस के समीप बुकिंग ऑफिस बनाया जा रहा है. यहां यात्रियों को टिकट लेने की सुविधा मिलेगी. काउंटर की संख्या बढ़ जायेगी.
* आरक्षण काउंटर पर यात्री ने किया हंगामा
पटना : पटना जंकशन के आरक्षण काउंटर पर एक यात्री ने जम कर हंगामा किया. जंकशन के नौ नंबर आरक्षण काउंटर पर टिकट बुकिंग क्लर्क और एक यात्री के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी. यात्री ने पहले तो बुकिंग क्लर्क का फोटो लिया और उसके बाद उसका नाम पूछा. इस पर बुकिंग क्लर्क भड़क गये, फिर दोनों के बीच बहस होने लगी. बाद में रेल कर्मियों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिकट काट रहे बुकिंग क्लर्क ने कंफर्म टिकट के एवज में यात्री से पैसा मांगा था इसी बात को लेकर यात्री ने हंगामा किया. हालांकि चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर ने इस बात से इनकार किया है.