15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुझ गया घर का ‘दीपक’

दूसरे दिन मिला एक और शव, अब भी तीन छात्र लापता पटना : सोमवार को एसडीआरएफ की टीम फतुहा तक छात्रों की तलाश की, लेकिन महज एक ही शव मिल पाया. तीन छात्रों का पता अब तक नहीं चल सका है. हालांकि मंगलवार को भी टीम गंगा में शव की तलाश करेगी. सोमवार को सुबह […]

दूसरे दिन मिला एक और शव, अब भी तीन छात्र लापता
पटना : सोमवार को एसडीआरएफ की टीम फतुहा तक छात्रों की तलाश की, लेकिन महज एक ही शव मिल पाया. तीन छात्रों का पता अब तक नहीं चल सका है. हालांकि मंगलवार को भी टीम गंगा में शव की तलाश करेगी.
सोमवार को सुबह से ही गांधी घाट पर परिजन जुटने लगे थे. 48 घंटे से नदी में डूबे बेटे के शव का इंतजार कर रही मां कल्पना व बाप राज किशोर की आंखें रो-रो कर सूज गयीं. आनंद की मां शर्मिला देवी का भी हाल बुरा है. करीब 10.30 बजे एसडीआरएफ टीम के पास खबर आयी कि गाय घाट पुल के पास एक शव पड़ा हुआ है. घाट पर बैठी एसडीआरएफ की टीम और गम डूबे हुए लोगों में अचानक तेजी आ गयी. टीम तत्काल रवाना हुई. आधे घंटे बाद वह शव लेकर वापस लौटी.
शव दीपक का था. उसके मां-बाप ने पहचान की. उसकी मां को संभालना मुश्किल हो गया. संतान के रूप में राज किशोर के पास एक बेटी ज्योति बची है, पर घर का ‘दीपक’ बुझ चुका था. कुछ देर टीम फिर शवों को ढूंढ़ने के लिए निकल गयी, पर सफलता नहीं मिली. गौरतलब है कि शनिवार को दीपक का ही बर्थ डे था व उसके मित्र सेलीब्रेट करने के लिए गांधी घाट से नाव पकड़ कर दियारा गये हुए थे. नहाने के क्रम में पांचों दोस्त डूब गये थे. इधर पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर दीपक के मां-बाप गांव लौट गये. दीपक अररिया के बथनाहा का रहनेवाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें