21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बमबाजी से दहला पटना कॉलेज

पटना : एक बार फिर पटना कॉलेज बम के धमाकों से गूंज उठा. वर्चस्व की लड़ाई में मिंटो व जैक्सन हॉस्टलों के छात्रों ने शनिवार को इकबाल व नदवी हॉस्टल परिसर में एक के बाद एक पांच-छह बम पटके. इससे कॉलेज परिसर दहल उठा और छात्र दहशत में आ गये. पांच छात्र जख्मी हो गये, […]

पटना : एक बार फिर पटना कॉलेज बम के धमाकों से गूंज उठा. वर्चस्व की लड़ाई में मिंटो व जैक्सन हॉस्टलों के छात्रों ने शनिवार को इकबाल व नदवी हॉस्टल परिसर में एक के बाद एक पांच-छह बम पटके. इससे कॉलेज परिसर दहल उठा और छात्र दहशत में आ गये.
पांच छात्र जख्मी हो गये, जबकि एक छात्र को पीट कर अधमरा कर दिया. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना के बाद कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील है और वहां तनाव है. मामले में उज्जवल, विजय और संतोष समेत चार पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
छात्रों में हुई थी टकराहट
कक्षाएं चल रही थीं, तभी भाषा भवन के पास कुछ छात्रों में टकराहट हुई. इसके बाद इकबाल और नदवी हॉस्टल के छात्रों ने एक छात्र की पिटाई कर दी. इसके बाद जख्मी छात्र हॉस्टल गया और मिंटो तथा जैक्सन हॉस्टल से छात्रों को एकजुट किया और बीएमसी प्रथम वर्ष की कक्षा से इकबाल हॉस्टल के एक छात्र आजाद को खींच कर निकाला और उसे पीट कर अधमरा कर दिया.
विरोध में इकबाल और नदवी हॉस्टल के छात्र भी डंडे लेकर निकल गये और उधर से मिंटो व जैक्सन छात्रावास के छात्र भी निकल गये. दोनों ओर से पत्थर बाजी शुरू हो गयी और मिंटो-जैक्सन के छात्रों ने बम पटकना शुरू कर दिया. दूसरी ओर नदवी छात्रावास से छात्रों ने टय़ूब लाइट और पत्थर मिंटो-जैक्सन के छात्रों पर फेंका. वहीं घटना को छात्र के साथ छेड़खानी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
हॉस्टल से अवैध छात्र हटाये जायेंगे
घटना के बाद एसएसपी जितेंद्र राणा,एएसपी टाउन विवेकानंद मंडल, पीरबहोर थाना प्रभारी निसार अहमद समेत पुलिस बल व वज्र वाहन पहुंचे. पुलिस ने मामले का जायजा लिया. मौके पर विवि के प्रॉक्टर डॉ नज्मुज जमां, डीन प्रो कार्यानंद पासवान व रजिस्ट्रार प्रो सुधीर श्रीवास्तव भी पहुंचे. प्राचार्य प्रो एनके चौधरी किसी काम से बाहर थे. एसपी टाउन विवेकानंद ने कहा कि जो छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें हटाया जायेगा.
हॉस्टलों में छापा, सुतली बम बरामद
पटना : घटना के बाद सिटी एसपी सत्यवीर सिंह व एएसपी टाउन विवेकानंद मंडल की मौजूदगी में पीरबहोर पुलिस ने जैक्सन व मेंटो हॉस्टलों में छापेमारी की. इस दौरान कमरों से करीब तीन दर्जन टूटी ट्यूब लाइट व सुतली बम बरामद हुए. खास बात यह है दोनों हॉस्टल के कमरे अभी आवंटित नहीं हुए हैं.
कमरों में कॉलेज प्रशासन का ताला लगा है, जबकि अराजक तत्वों ने खिड़की तोड़ कर कमरों पर कब्जा कर लिया है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे अराजक तत्वों के नाम पता चल गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें