Advertisement
मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण आज
पटना : पटना मास्टर प्लान 2031 की तैयारी अंतिम चरण में है. इसका प्रस्तुतीकरण रविवार को स्थानीय होटल चाणक्य में होगा. इसके प्रारूप का प्रकाशन 13 अगस्त को किया गया था. मास्टर प्लान के प्रारूप पर जनता का सुझाव भी मांगा गया था. मास्टर प्लान का कुल क्षेत्रफल 1167.04 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है. […]
पटना : पटना मास्टर प्लान 2031 की तैयारी अंतिम चरण में है. इसका प्रस्तुतीकरण रविवार को स्थानीय होटल चाणक्य में होगा. इसके प्रारूप का प्रकाशन 13 अगस्त को किया गया था.
मास्टर प्लान के प्रारूप पर जनता का सुझाव भी मांगा गया था. मास्टर प्लान का कुल क्षेत्रफल 1167.04 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है. इसका उत्तरी में पश्चिीम छोर में मनेर प्रखंड के रामपुर, हल्दीछापर से होकर गंगा अवस्थित भू-भाग से होते हुए पूर्वी छोर में खुशरूपुर प्रखंड का हरदासपरि बिगहा तक है.
दक्षिणी भाग में पश्चिमी छोर में बिहटा प्रखंड के नत्थूपुर, मथुरापुर, तरवन होकर नौबतपुर प्रखंड के चैनपुर, मिश्रीचक, खरौना, मसौढ़ी प्रखंड के चक सदुल्लाह, पुनपुन प्रखंड के कुतुबपुर, नेवारचक, बांधक, सुंदरपुर, धनरूआ प्रखंड के चक जोहरा, फतुहा प्रखंड के नंदाचक होते हुए पूर्वी छोर में दौलतपुर तक. इसी तरह से पूरब में दक्षिणी छोर में फतुहा प्रखंड के दौलतपुर से जमालपुर, दनियावां प्रखंड के किसमिरिया होते हुए उत्तरी छोर में खुशरूपुर प्रखंड के हरदासपुरबिगहा तक शामिल है. पश्चिम में दक्षिण छोर में बिहटा प्रखंड के नत्थूपुर से कोरिया पाली होते हुए उत्तरी छोर में मनेर प्रखंड के हल्दीछपरा तक का क्षेत्र शामिल है.
इनकों किया है आमंत्रित
नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रस्तुतिकरण में भाग लेने के लिए सभी संबद्ध पक्षों को आमंत्रित किया गया है. इसमें पटना प्रमंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी, आवास बोर्ड के एमडी, बिडको के एमडी, दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ, फतुहा व मनेर के नगर कार्यपालक पदाधिकारियों के अलावा खुशरूपुर, मनेर, मसौढ़ी, नौबतपुर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन, संपतचक, धनरूआ और बिहटा के अंचलाधिकारियों को भी बुलाया गया है.
बिहार चैंबर ऑफ कामर्स, कंफडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन, बिल्डिंग एसोसिएशन, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेंक्ट, इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर, एनआइटी, निदान, सीआइएमपी, आइआइटी, बिहार रिमोट सेंसिंग सेंटर, बिहार जिओ स्पैशियल डाटा सेंटर और एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के निदेशकों को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement