18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व तक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

व्रतियों की सुविधा के लिए समय से पहले घाटों पर हो जायेगी तैयारी:कमिश्नर पटना : प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम व विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ छठ की तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के बाद कमिश्नर ने कहा कि छठव्रतियों और श्राद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी […]

व्रतियों की सुविधा के लिए समय से पहले घाटों पर हो जायेगी तैयारी:कमिश्नर
पटना : प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम व विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ छठ की तैयारी की समीक्षा की.
समीक्षा के बाद कमिश्नर ने कहा कि छठव्रतियों और श्राद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर समय से पहले जरूरी इंतजाम उपलब्ध होंगे. इसके लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए जिम्मेवारी तय की जा रही है.
अभी से छठ पर्व की समाप्ति तक सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. अत्यंत विशेष परिस्थिति में डीएम या कमिश्नर से स्वीकृति लेनी होगी. बैठक में घाटों की सफाई, पब्लिक-एड्रेस सिस्टम एवं वाच-टावर का निर्माण, वाहनों की पार्किग, सुरक्षित एवं खतरनाक घाटों के लिए व्यवस्था, पहुंच पथों से अतिक्रमण की सफाई और मरम्मत, प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष मंथन किया गया.
इसके साथ ही पुलिस बल, दंडाधिकारी, एंबुलेंस, मेडिकल टीम व गोताखार की प्रतिनियुक्ति और उनकी समय से उपस्थिति, घाटों पर पानी की सुरक्षित गहराई के बाद बैरिकेडिंग की व्यवस्था, पटाखा बेचने और प्रयोग पर प्रतिबंध, छेड़खानी एवं छीनाझपटी के साथ अफवाहों की रोकथाम की व्यवस्था व रणनीति के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी के साथ-साथ अनुभवों के आधार पर सुझाव भी मांगे गये.
नियंत्रण कक्ष में रहें सभी विभागों के प्रतिनिधि : बैठक में आइजी कुंदन कृष्णन ने प्रभावी समन्वय और उच्चस्तर पर लिये जा रहे निर्णयों के अनुपालन पर जोर देते हुए सुझाव दिया कि नियंत्रण कक्ष में सभी संबंधित विभागों के एक नॉमिनेट पदाधिकारी अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यो की अपडेट सूचनाओं के साथ रहें.
वहीं डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने चेक-लिस्ट के आधार पर स्थलों और प्रतिनियुक्तियों का सत्यापन, कर्मचारियों की ब्रीफिंग और डी-ब्रिफिंग, भीड़ एवं यातायात प्रबंधन तथा अफवाहों पर कारगर नियंत्रण के लिए पहल करने की आवश्यकता की बात कही. डीएम अभय कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी जरूरी तैयारी और सूचनाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहेंगे.
सांसद व विधायक ने लिया घाटों का जायजा
पटना : पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को राजधानी के कई घाटों का जायजा लिया. उन्होंने नगर निगम को घाटों पर लाइट, चाली, बल्ला से बैरिकेडिंग, बालू की व्यवस्था, कपड़ा बदलने, सुरक्षा, चिकित्सा व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
घाटों के अलावा सड़क एवं गलियों में सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था का भी निर्देश दिया. सांसद ने गांधी घाट से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए सुझाव दिया कि गांधी घाट में बंधे स्टीमर की चेन छठ के दौरान हटा दिये जाये ताकि छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो.
घाटों पर महिला वोलेंटियर की तैनाती हो. जिला प्रशासन एवं पूजा समिति के बीच समन्वय समिति बना कर घाटों पर छठ व्रतियों को सुविधा दी जाये. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी का प्रयोग आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें