पटना: गर्दनीबाग थाना के एसआइ देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विभागीय नियमों का उल्लंघन किया है और आरोपितों को लाभ पहुंचाने की मंशा से रिपोर्ट बनायी थी. श्री कुमार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद में चिट फंड कंपनी रोज वैली में हुई छापेमारी और कार्रवाई की जांच के लिए अनुसंधानकर्ता बनाये गये थे. इस मामले में गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बलराम प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
बताया जाता है कि देवेंद्र कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट सीधे न्यायालय को सौंप दी थी. जांच के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि जो जांच रिपोर्ट उन्होंने बनायी है, वह आरोपितों के पक्ष में बनायी गयी है. इसके कारण आरोपितों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है.
इसके अलावा उन्होंने अपनी रिपोर्ट को सीधे न्यायालय को भेज दिया. जबकि यह रिपोर्ट थानाध्यक्ष, डीएसपी, सिटी एसपी, एसएसपी के चैनल से गुजरते हुए न्यायालय को मिलना चाहिए था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एसआइ देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट में सत्यता पाये जाने के बाद एफआइआर कर बरखास्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है. वहीं, एसआइ का एकाउंट भी सील कर दिया गया है.
फिर से भेजी जायेगी रिपोर्ट
डीएसपी सचिवालय मनीष कुमार ने बताया कि रोज वैली से जुड़ी रिपोर्ट को फिर से पुलिस न्यायालय को भेजेगी. देवेंद्र कुमार द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट अपने आप ही निरस्त हो जायेगी और जो भी इस मामले के आरोपित होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.