15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे बंद रहा आर ब्लॉक गेट

पटना : पंचायत रोजगार सेवक संघ विधानसभा के लिए निकाले गये जुलूस के चलते सोमवार की सुबह 10 बजे आर ब्लॉक के दोनों गेट बंद कर दिये गये. रविवारीय अवकाश के बाद भारी संख्या में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस व व्यवसाय के लिए सड़क पर उतरे लोग एक बार फिर जाम में फंस गये. हल्की बारिश […]

पटना : पंचायत रोजगार सेवक संघ विधानसभा के लिए निकाले गये जुलूस के चलते सोमवार की सुबह 10 बजे आर ब्लॉक के दोनों गेट बंद कर दिये गये. रविवारीय अवकाश के बाद भारी संख्या में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस व व्यवसाय के लिए सड़क पर उतरे लोग एक बार फिर जाम में फंस गये.
हल्की बारिश में कीचड़ से सनी सड़कों पर गाड़ियों की जमात लग गयी. प्रदर्शन कारियों का हुजूम जैसे ही आर ब्लॉक गेट पर पहुंचा वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए गेट में ताला लगा दिया. इस पर प्रदर्शन कारी गेट के पास धरने पर बैठ गये. दिन भर नारेबाजी व प्रदर्शन चलता रहा.
इस बीच कुछ खास सड़कों पर दबाव बढ़ गया. इससे आयकर गोलंबर, स्टेशन गोलंबर, अदालत गंज, वीरचंद पटेल मार्ग, बुद्ध मार्ग का रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया. शाम चार बजे तक गेट बंद रहने से लोगों को अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. गेट खुलने के बाद धीरे-धीरे सड़क से गाड़ियों की कतार कम हुई.
जुलूस निकाला तो हुआ सड़क जाम : समायोजन की मांग को लेकर पंचायत रोजगार सेवकों ने आठवें दिन भी गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन जारी रखा. सोमवार को पंचायत रोजगार सेवकों ने दोपहर में जुलूस निकाला जो गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक पहुंचा. इसके चलते सड़कों पर जाम लगा रहा.
आर ब्लॉक के पास उनको रोकने के लिए प्रशासन ने गेट बंद कर दिया गया.राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव और नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी सोमवार को धरनास्थल पर अनशनकारियों से मुलाकात कर उनको सहयोग का भरोसा दिलाया.
प्रदेश महामंत्री रंजीत कुमार ने बताया कि अब तक तीन अनशनकारियों मधुबनी के योगेंद्र कुमार, संजय कुमार कामत एवं छपरा के अमरनाथ सिंह की हालत खराब हो चुकी है, जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया गया है. उन्होंने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत 14 अक्तूबर को कर्मी गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक प्रदर्शन निकाल कर थाली पीटने का काम किया जायेगा. इसके साथ ही बुधवार को शाम 5.30 बजे गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा होते हुए कारगिल चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें