21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा ग्रिड आज डेढ़ घंटा बंद

पटना. रविवार को फतुहा ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर का काम किया जायेगा. यह काम 12 बजे से 1:30 बजे तक चलेगा. इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. फतुहा ग्रिड बंद होने से कटरा और गायघाट ग्रिड को भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इन दोनों ग्रिडों में आपूर्ति बाधित होने से पटना सिटी के साथ-साथ गायघाट, […]

पटना. रविवार को फतुहा ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर का काम किया जायेगा. यह काम 12 बजे से 1:30 बजे तक चलेगा. इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

फतुहा ग्रिड बंद होने से कटरा और गायघाट ग्रिड को भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इन दोनों ग्रिडों में आपूर्ति बाधित होने से पटना सिटी के साथ-साथ गायघाट, कुम्हरार, सैदपुर, बहादुरपुर, मछुआ टोली, संदलपुर, वाचस्पति नगर आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी. पेसू जीएम राजीव अमित ने बताया कि फतुहा ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर का काम किया जाना है, इसको लेकर गायघाट व कटरा ग्रिड से डेढ़ घंटा बिजली आपूर्ति बंद रहेगा.

शिविर में 199 लोगों ने लिया कनेक्शन : उधर, के न्यू कनेक्शन को लेकर पेसू क्षेत्र में प्रमंडल स्तर पर शिविर लगाया गया. शनिवार को शिविर का शुरुआत किया गया. पेसू (पश्चिम) के पांच प्रमंडलों में पहले दिन 199 लोगों ने बिजली की कनेक्शन लिया है. हालांकि, अब तक पांचों प्रमंडल में 34 सौ 53 लोगों ने न्यू कनेक्शन लिया है. शनिवार को न्यू कैपिटल में 34, दानापुर में 90, डाकबंगला में 12, पाटलिपुत्र में 24 और गर्दनीबाग में 39 लोगों ने कनेक्शन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें