Advertisement
ढाई लाख छात्रों में पटना एम्स को नहीं मिले 100 छात्र
पटना : एम्स में एमबीबीएस के नामांकन के लिए पूरे देश में लगभग ढ़ाई लाख छात्र परीक्षा में बैठे. बावजूद पटना एम्स में 33 सीटें खाली रह गयीं और एम्स रायपुर में 12 सीटें. जानकारों का मानना है कि पटना एम्स में बाहर के छात्र पढ़ने नहीं आना चाहते हैं. इस कारण सीटें खाली रह […]
पटना : एम्स में एमबीबीएस के नामांकन के लिए पूरे देश में लगभग ढ़ाई लाख छात्र परीक्षा में बैठे. बावजूद पटना एम्स में 33 सीटें खाली रह गयीं और एम्स रायपुर में 12 सीटें. जानकारों का मानना है कि पटना एम्स में बाहर के छात्र पढ़ने नहीं आना चाहते हैं. इस कारण सीटें खाली रह गयीं, लेकिन एम्स के प्रशासनिक पदाधिकारियों की माने,तो ऐसी कोई बात नहीं हैं.
एम्स में नामांकन के लिए कम से कम 50 प्रतिशत से अधिक कट ऑफ होना चाहिए,जो छात्रों का नहीं था. इस कारण सीटें खाली रह गयीं. एम्स की बात करें, तो नामांकन होने के बाद छात्रों को हर साल पांच हजार 685 रुपये लगते हैं. वहीं प्राइवेट संस्थानों में इसी एक सीट के लिए कम से कम 30 लाख. एम्स,पटना के निदेशक डॉ जीके सिंह ने कहा कि एम्स में एमबीबीएस छात्रों के नामांकन के लिए एक मानक बना हुआ है. इस मानक को पूरा करने वाले छात्रों को ही नामांकन मिल सकता है. ऐसे में इस बार छात्रों ने एम्स के कट ऑफ को पूरा नहीं किया. इस कारण छात्रों का नामांकन नहीं हो पाया और सीटें खाली रह गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement