पटना : खेमनीचक के राकेश को कोई रोजगार नहीं मिला, तो दिल्ली जाकर नौकरी तलाशने का मन बनाया. पैसे नहीं थे, तो पत्नी के सारे गहने लेकर घर से निकल पड़ा. ट्रेन पकड़ने करबिगहिया पहुंचा, तो ट्रेन लेट थी. वह स्टेशन के बाहर देसी शराब भट्ठी पर शराब पीने चला गया.
इस दौरान करबिगहिया के ही तीन युवकों की राकेश पर नजर पड़ी. युवक उसके पास पहुंचे और बातचीत में उलझा कर खूब शराब पिलायी. जब वह नशे में आ गया, तो उसकी झोला लेकर फरार हो गये. झोली में करीब डेढ़ लाख के गहने थे.
देर रात जब राकेश को होश आया, तो पाया कि झोली गायब है. जक्कनपुर थाने पहुंच घटना की जानकारी दी. मंगलवार की सुबह शराब भट्ठी के पास से पड़ताल शुरू हुई. पूछताछ में राकेश का गहना लेनेवाले युवकों का सुराग मिला. इस पर पुलिस ने करबिगहिया के रहनेवाले अनिल और राकेश को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ में उसने घटना कबूल की. पुलिस ने उनके घर से कुछ गहने भी बरामद कर लिये. दोनों की निशानदेही पर कॉलोनी मोड़ के पास किराये के मकान में रह रहे गुड्डू को भी उसके घर से पकड़ा गया. गहने बरामद हो गये. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.