सुशील मोदी बोले
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भयावह है. मोदी ने कहा कि सासाराम के ताराचंडी महोत्सव में हंगामा के बाद कला संस्कृति मंत्री विनय बिहारी को मंच के नीचे छिप कर जान बचानी पड़ी. मोदी ने कहा है कि यदि वे छिप कर जान नहीं बचाते, तो उग्र भीड़ उन्हें जिंदा जला देती. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन मंत्री की सुरक्षा देने में नाकाम रहा. घटना से पुष्टि होती है कि राज्य में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.
यह सरकार के लिए शर्म की बात है. आखिर ऐसी परिस्थति कैसे आयी कि लोग इतने उग्र हो गये. लोगों ने मंत्री की गाड़ी में आग लगा दी और अन्य वाहनों को भी जला दिया. कार्यक्रम में शामिल होने आये कई कलाकारों के जेवर और वाद्य यंत्र सहित अन्य सामान लूट लिये. इस घटना में एक सौ से अधिक लोग घायल हो गये. घटना की विफलता को छुपाने के लिए पुलिस जहां बहाने ढूंढ़ रही है, वहीं पांच सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर निदरेष लोगों को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कह कि सरकार लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करे.