21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज कर्मी की गोली-चाकू से हत्या

बिहटा-मौदही मार्ग पर अपराधियों ने की वारदात, विरोध में प्रदर्शन व सड़क जाम बिहटा : अपराधियों ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के बिहटा-मौदही मुख्य मार्ग में मोटरसाइकिल से जा रहे मौदही निवासी बीआरएस कॉलेज, कन्हौली के प्रयोगशाला सहायक सदानंद प्रसाद की गोली व चाकू मार कर हत्या कर दी. बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों […]

बिहटा-मौदही मार्ग पर अपराधियों ने की वारदात, विरोध में प्रदर्शन व सड़क जाम
बिहटा : अपराधियों ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के बिहटा-मौदही मुख्य मार्ग में मोटरसाइकिल से जा रहे मौदही निवासी बीआरएस कॉलेज, कन्हौली के प्रयोगशाला सहायक सदानंद प्रसाद की गोली व चाकू मार कर हत्या कर दी. बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों को जैसे ही हत्या की सूचना मिली वे आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने शव के साथ पटना-आरा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 30 को मौदही मोड़ के समीप आगजनी करते हुए जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को खदेड़ा : सूचना पाकर बिहटा थानाप्रभारी संजीत कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की, तो नारेबाजी करते हुए उसे खदेड़ दिया गया. प्रदर्शनकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा व रोड जाम की सूचना पर पालीगंज एएसपी मिथलेश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र, पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, जिला पार्षद अमरनाथ प्रसाद, प्रखंड उपप्रमुख सत्यानंद राय आदि के सहयोग से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया. करीब पांच घंटे के बाद यातायात चालू हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इस संबंध में मृतक के भाई दयानंद राय ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को वहबाइक से मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के लिए घर से निकले थे और मंगलवार को शाम चार बजे फोन कर रात में घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वे घर नहीं लौटे. सुबह में जब परिजन खोजने निकले, तो उनका शव मिला. मृतक का पुत्र सुधीर ने बताया कि पापा से किसी का दुश्मनी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें