21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार एजेंसी के नौ लाख लूटे

पटना सिटी के रानीपुर पैजाबा के पास दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट पटना/पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर रानीपुर पैजाबा के पास मंगलवार को दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में तीन अपराधियों ने बुद्धा टोयटा शो रूम के नौ लाख रुपये व बैंक ड्राफ्ट लूट लिये. विरोध करने पर चालक अजीत कुमार व एकाउंटेंट […]

पटना सिटी के रानीपुर पैजाबा के पास दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट

पटना/पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर रानीपुर पैजाबा के पास मंगलवार को दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में तीन अपराधियों ने बुद्धा टोयटा शो रूम के नौ लाख रुपये व बैंक ड्राफ्ट लूट लिये. विरोध करने पर चालक अजीत कुमार व एकाउंटेंट जगदीश कुमार से मारपीट भी की. इन दोनों को हथियार का भय दिखा फरार होने में सफल रहे.

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने एकाउंटेंट व चालक से घटना के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही अपराधियों के हुलिये की जानकारी ली. इधर, पुलिस ने एजेंसी के कारचालक अजीत को हिरासत में ले लिया है.

बैंक ड्राफ्ट भी थे : दीदारगंज थाना के ही करमलीचक आगे एनएच पर स्थित बुद्धा टोयटा शो रूम के एकाउंटेंट जगदीश कुमार कंपनी की कार (बीआर01 बीयू/4097) से चालक अजीत कुमार के साथ दोपहर में शो रूम से रुपये का बैग लेकर गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जिबिशन रोड स्थित बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. एकाउंटेंट के अनुसार बैग में नौ लाख रुपये व बैंक ड्राफ्ट थे. एकाउंटेंट जगदीश कुमार ने पुलिस को बताया कि शो रूम से निकलने के कुछ दूर बाद ही एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करना शुरू किया. इस दरम्यान चालक ने भी गाड़ी धीमा कर दिया था. कार ज्यों ही रानीपुर पैजाबा के पास पहुंची ओवरटेक कर रहे तीनों बदमाशों ने कार के आगे फिल्मी स्टाइल में अपनी बाइक खड़ी कर दी.

इसके बाद दोनों तरफ से पिस्तौल दिखा कर एकाउंटेट जगदीश के हाथों से रुपये से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान चालक अजीत कुमार व एकाउंटेंट ने जब लूटपाट का विरोध करना चाहा, तो बदमाशों ने मुक्का से मार कर दोनों को झटक दिया और बैग लेकर बाइक से फरार हो गये.

नाकेबंदी कर चेकिंग : एकाउंटेंट व चालक ने मालिक व पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने चारों ओर से नाकेबंदी कर दोपहिया वाहनों की चेकिंग आरंभ करायी. इधर, चालक को भी हिरासत में लेकर बदमाशों के भागने की दिशा फतुहा की ओर पुलिस टीम छानबीन के लिए निकल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें