दानापुर/मसौढ़ी : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को नासरीगंज यदुवंशी नगर में छापेमारी कर मुखिया मिथिलेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित गणोश को गिरफ्तार कर लिया.
गणोश नक्सली संगठन का सदस्य है़ थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली कि भगवानगंज थाना क्षेत्र की खरौज पंचायत के मुखिया मिथिलेश हत्याकांड में सात वर्षो से फरार मुख्य आरोपित गणोश नासरीगंज के यदुवंशी नगर में किराये के मकान में छुप कर रह रहा है़ वह चित्रकूट नगर में मकान बना रहा था़ पुलिस ने छापेमारी कर गणोश को गिरफ्तार कर लिया.
भगवानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आठ मार्च, 2008 को आपसी वर्चस्व को लेकर गणोश यादव ने मुखिया मिथिलेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. नक्सली उस्मान के साथ गणोश रहता था़ वर्ष 2008 से पहले गणोश नक्सली संगठन के लिए काम करता था.