Advertisement
हालात तो सुधारें, निवेशक खुद आयेंगे बिहार : तारिक
पटना : राकांपा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि निवेश के लिए सीएम जीतन राम मांझी का लंदन जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार व पर्याप्त बिजली की व्यवस्था होने से निवेशक खुद बिहार आयेंगे. उद्योग धंधे लगने शुरू होंगे. पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा […]
पटना : राकांपा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि निवेश के लिए सीएम जीतन राम मांझी का लंदन जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार व पर्याप्त बिजली की व्यवस्था होने से निवेशक खुद बिहार आयेंगे. उद्योग धंधे लगने शुरू होंगे.
पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश के लिए पहले भी निवेशकों को आमंत्रित किया गया था. उस पर काफी खर्च हुआ था. लेकिन, राज्य में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने व कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण निवेशकों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. एक बार फिर राज्य में निवेश के लिए सीएम जीतन राम मांझी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए लंदन गये हैं. बिहार के जो हालात हैं, उसमें उन्हें अभी यहां रहना चाहिए.
पीएम की मौन सहमति : उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेता साक्षी महाराज व मेनका गांधी सहित अन्य नेताओं द्वारा जिस तरह के बयान दिये गये, वे सांप्रदायिक दंगा भड़कानेवाले रहे. ऐसे में पीएम का चुप रहना एक तरह से मौन सहमति का संकेत है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय होने के बाद ही महागंठबंधन में शामिल होना संभव है. अभी विधानसभा चुनाव होने में काफी समय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement