पटना : देश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के 42 प्रोजेक्टों पर काम करनेवाले कांट्रैक्टरों से काम वापस ले लिया गया है. इनमें बिहार की तीन सड़कें हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन प्रोजेक्टों में पटना-बक्सर एनएच, छपरा-गोपालगंज एनएच व बख्तियारपुर-खगडि़या एनएच शामिल हैं.
समय पर कार्य शुरू नहीं होने के कारण कांट्रैक्टरों से काम ले लिया गया है. साथ ही उनकी जमानत राशि भी जब्त कर ली गयी है. बख्तियारपुर-खगडि़या मार्ग का 16 करोड़, छपरा-गोपालगंज मार्ग का 16.25 करोड़ व पटना-बक्सर मार्ग की 11.5 करोड़ राशि शामिल है.अब नये सिरे से टेंडर कर निर्माण कार्य कराया जायेगा.