पटना : दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर मंथन शुरू हो गया है. इसको लेकर राजधानी के सभी थानों में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान मूर्ति स्थापना के दौरान आने वाली परेशानियों पर चर्चा हुई. पुलिस की तरफ से निर्देश दिया गया है कि दुर्गा पूजा समितियां सड़क के बीच में पंडाल नहीं बनायेंगी. पंडाल ऐसा बनाना है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित नहीं हो.
पूजा पंडाल बनाने के साथ बगल में एक और जगह निर्धारित की जायेगी, जहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. किसी भी तरह की अराजक गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी. पूजा पंडाल में लाइटिंग की व्यवस्था करनी होगी. रात में बिजली कटने पर वैकल्पिक व्यवस्था अनिवार्य है. पंडाल में महिला व पुरुष की अलग-अलग कतार रहे. इससे महिलाओं को कोई असुविधा नहीं होगी.बुद्धा कॉलोनी थाने में आयोजित बैठक में मंदिरी व छग्गन टोला समेत शांति समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल रहे.
गांधी मैदान, पीरबहोर व एसके पुरी समेत अन्य थानों में भी बैठक हुई. बैठक में शामिल शांति समिति के लोगों ने पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग मांगा. पूजा पंडाल में देर रात तक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे. पुलिस के अलावा पूजा समितियों को भी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी.