पटना: पीरबहोर थाने के मुसल्लहपुर हाट स्थित कन्या मध्य विद्यालय के लोहे के मेन गेट में बुधवार को प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से पांचवीं की छात्र सुहानी की मौत के दूसरे दिन भी हंगामा होता रहा. स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह सड़क जाम करने का प्रयास किया.
हालांकि पुलिस ने समझा कर जाम को हटा दिया. लोगों को जानकारी दी गयी कि मुआवजा को लेकर हर तरह की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद लोग सड़क से हट गये. दूसरी ओर स्कूल परिसर स्थित सभी दुकानें बंद रहीं. शोकसभा करने पहुंची शिक्षिकाओं को गुस्साये लोगों ने विद्यालय खोलने से रोक दिया. प्राचार्या द्वारा आरजू-मिन्नत के बाद विद्यालय खोला गया और शोकसभा करने के साथ ही बंद कर दिया गया.
दहशत में स्कूल के बच्चे : शोकसभा में सप्तम व अष्टम वर्ग के महज दस विद्यार्थी ही उपस्थित हुए. प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी ने कहा कि अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुहानी विद्यालय में काफी होनहार छात्र थी. घटना को लेकर बच्चों के साथ अभिभावकों में भी दहशत है.
छात्र सुहानी की मौत के बाद पिता संजय कुमार (ठेलाचालक) ने कपड़ा दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. दुकानदार पर खुला तार छोड़ने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अगर दोष सिद्ध होता है, तो दुकानदार की गिरफ्तारी होगी.
नहीं रुक रहे थे आंसू
सुहानी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता संजय कुमार व मां मुन्नी देवी के आंसू नहीं रुक रहे थे. मां बस एक ही रट लगा रही थी कि बेटी उन लोगों को छोड़ कर कहां चली गयी. संजय कुमार गुरुवार को अपने काम पर भी नहीं गये. उनकी बेटी संध्या व बेटे आकाश भी स्कूल नहीं गये.
मिलेगा मुआवजा
बिजली कंपनी के डीजीएम सह प्रवक्ता हरेराम पांडेय ने बताया कि सुहानी के परिजन और सन्नी, आकांक्षा व बबीता को भी मुआवजा मिलेगा.