पटना: पटना में मेट्रो रेल के परिचालन की ओर एक और कदम बढ़ा है. राज्य सरकार ने इसकी डीपीआर बनाने पर सहमति दे दी है. डीपीआर राइट्स कंपनी तैयार करेगी और उसे छह माह में रिपोर्ट देने को कहा गया है.
कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि मंत्रिमंडल ने नामांकन के आधार पर इसके लिए राइट्स कंपनी को नामित किया है.
वह डीपीआर के साथ ही टेक्नो फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी देगी. उसे 2.52 करोड़ मिलेंगे. सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए डाकबंगला, दानापुर से गांधी मैदान होते हुए गायघाट तक मेट्रो रेल चलायी जायेगी.