बाढ़ : बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने भाई को डंडे से मार-र कर अधमरा कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबहादुर महतो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मनचलों राहुल राज (अचुआरा), गौरव कुमार (जगमाल बिगहा) व नंदलाल कुमार (गोनावां) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा निवासी प्राइवेट शिक्षक कोर्ट एरिया स्थित गोनावां कॉलोनी में किराये के मकान में रह कर छात्रों को पढ़ाते थे. शिक्षक की दो बहनों के साथ कई दिनों से मनचले छेड़खानी कर रहे थे. घर के आसपास भी ताक-झांक कर परेशान करने में लगे हुए थे. लड़कियों व उनकी मां द्वारा मनचलों को डांट- फटकार लगायी गयी थी. इससे गुस्साये तीनों मनचलों ने शुक्रवार को पांच अज्ञात लोगों के साथ निजी शिक्षक को रास्ते में पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर डाली.
शौच करने गयी महिला के साथ छेड़खानी
मसौढ़ी. धनरूआ थाना के चकजोहरा गांव में महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में महिला ने गांव के राकेश कुमार उर्फ कारु कुमार व उसके सहोदर सनोज कुमार उर्फ मनीष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के मुताबिक महिला शुक्रवार की शाम गांव के बधार में शौच के लिए थी. आरोप है कि इसी दौरान घात लगाये आरोपितों ने उसे घेर लिया और छेड़खानी की. महिला द्वारा विरोध करने पर सनोज ने उसके साथ मारपीट कर गले से सोना का मंगलसूत्र झपट लिया. परिजनों के पहुंचने पर सभी भाग निकले.