पटना: सौरभ झा ने सात साल की मासूम प्रेरणा की हत्या करने के बाद उसका शव एयर बैग में बंद कर करीब दो घंटे तक अपने कमरे में पलंग के नीचे रखा था. इस बीच उसकी प्रेमिका भी उससे मिलने आयी थी.
करीब डेढ घंटे तक वह अपनी प्रेमिका से बातें करता रहा ,लेकिन उसे भी प्रेरणा के शव के बारे में भनक नहीं लगी. पुलिस ने उस बैग को सौरभ के घर से बरामद कर लिया है. प्रेमिका के जाने के बाद सौरभ ने मौका मिलते ही बैग को बाहर निकाला और उसे पानी के टंकी के नीचे ले जाकर रख दिया. पूछताछ में उसने यह भी बताया है कि मरने के बाद उसने प्रेरणा के शव के साथ मुंह काला किया था. उसकी इस घिनौनी हड़कत सुन कर पुलिस के अधिकारी भी दंग रह गये. लंबी पूछताछ के बाद सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया.
उसकी उम्र करीब 20 साल है. वह इंटर का छात्र है. सौरभ के चरित्र के बारे में पुलिस ने जब छानबीन की ,तो उसके दोस्तों ने बताया कि वह कॉलेज में भी पढ़ाई से अधिक शैतानी करता था. वह इंटरनेट पर ईल फिल्में भी देखा करता था. वह अपनी प्रेमिका के साथ भी रेप करना चाहता था लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिली थी. 6 जून को जब वह अपने घर में अकेला था , तभी मौका पाते ही प्ररेणा को पकड़ लिया.उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ मुंह काला करने की कोशिश करने लगा. जब प्ररेणा ने विरोध किया ,तो वह उसे बाथरूम में ले गया और पानी भरे बाल्टी में उसकी गरदन डूबो दी. थोड़ी देर में ही प्रेरणा की मौत हो गयी. इसके बाद उसने उसके शव को एयरबैग में बंद कर पलंग के नीचे रख दिया. सदर डीएसपी मुत्तिफक अहमद ने बताया कि सौरभ झा को सोमवार को बेऊर जेल भेज दिया गया.
गुरुवार को हुई थी हत्या
कटिहार में लोको पायलट के पद पर तैनात विधा जय कुमार (बरसी, तरारी ,आरा) की बेटी प्रेरणा कुमारी (वर्ग प्रथम,कटिहार स्कूल) 22 मई को अपने बुआ विमला देवी के इन्दिरा नगर रोड संख्या आठ स्थित आवास पर आयी थी. बुआ के तीन बेटे मनीष, अमित और अभिषेक भी साथ में ही रहते है. गुरुवार को बुआ ने उसे नहाने को कहा, लेकिन टंकी में पानी नहीं था. दस बजे दिन में बुआ ने तीसरे तल्ले पर रह रहे मकान मालिक गगन राय के परिवार के लोगों को पानी चलाने कहने को भेजा. उसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
उसके वापस नहीं लौटने पर प्रेरणा के परिजनों ने जक्कनपुर थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस जब पहुंची ,तो पूछताछ में जानकारी मिली कि प्रेरणा पानी चलाने के लिए बोलने ऊपरी तल्ले पर गयी थी. पुलिस ने उनलोगों से पानी की टंकी की जानकारी ली और छत पर पहुंची. वहां खोजबीन करने पर उसका शव टंकी के नीचे बने बॉक्स से बरामद हुआ.