पटना: नौ जिलों में 27 अगस्त से शिक्षक नियुक्ति कैंप लगेगा. चार सितंबर तक लगनेवाले कैंपों में प्लस टू व हाइस्कूलों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.
ये कैंप पटना, पश्चिम चंपारण, नालंदा, गया, सहरसा, कटिहार, नवादा, पूर्णिया और बेगूसराय में कैंप लगेंगे. इन जिलों में 27 अगस्त को नगर निकाय (नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पर्षद) के प्लस टू स्कूलों के लिए कैंप लगेंगे, जबकि नगर पर्षद के लिए 29 अगस्त को कैंप लगेंगे. वहीं, नगर निकाय के माध्यमिक स्कूलों के लिए दो सितंबर को और जिला पर्षद के माध्यमिक स्कूलों के लिए चार सितंबर को कैंप लगेंगे. इन कैंपों में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. अप्रशिक्षित कोटि में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा व इन्हीं कोटि की महिला अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा.
शिक्षा विभाग ने कैंपों का शिडय़ूल जारी कर दिया. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने संबंधित जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, नगर निगम के आयुक्त और नगर पर्षद व नगर पंचायत के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. संबंधित जिलों में प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार है, लेकिन यहां किसी कारण से 26 से 30 जून तक नियोजन की प्रक्रिया नहीं की जा सकी थी. पटना में जिला पर्षद में प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति होगी. गया में जिला पर्षद के माध्यमिक शिक्षक (इतिहास), सहरसा में नगर पर्षद उच्च माध्यमिक शिक्षक और कटिहार में नगर पर्षद के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. नवादा में जिला पर्षद अप्रशिक्षित माध्यमिक शिक्षक व उच्च माध्यमिक शिक्षक, पूर्णिया में कसबा नगर पर्षद व बनमनखी नगर पंचायत में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक और बेगूसराय में नगर पंचायत बखरी व तेघड़ा माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों को लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. निर्धारित तिथि में नियोजन प्रक्रिया नहीं हुई तो इसे स्थगित कर दिया जायेगा.