पटना: बहादुरपुर गुमटी के दुर्गा मंदिर के पास स्थानीय छात्रवास के छात्र और दुकानदार आपस में भिड़ गये और दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान एक छात्र का सिर फट गया और दुकानदारों को भी चोटें आयी हैं. छात्रों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की.
स्थानीय निशांत स्वीट्स के मालिक अरुण कुमार ने बताया कि हॉकी स्टिक से लैस छात्रों ने बिना कारण के कई फुटपाथी दुकानदारों की दुकान को तहस नहस कर दी और उनकी मिठाई की दुकान में भी तोड़फोड़ की. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तो सभी छात्र वहां से फरार हो गये.
जबकि बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने मारपीट और तोड़ फोड़ से इनकार करते हुए बताया कि छात्रों और दुकानदार में आपस में बकझक हुआ था. उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत अभी तक नहीं मिली है. कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी बताया कि उनके थाना में भी किसी ने शिकायत नहीं की है.
क्या है मामला
स्थानीय एक छात्र की एक दुकानदार से मारपीट हो गयी. सूत्रों के मुताबिक इस मारपीट में छात्र का सिर फट गया. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के समर्थन में दर्जनों छात्र हॉकी स्टिक से लैस होकर बहादुरपुर गुमटी के पास पहुंच गये और वहां दुकानों में तोड़ फोड़ की. इस दौरान छात्र और दुकानदारों के बीच मारपीट भी हुई.