पटना: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पार्टी के पूर्व उम्मीदवारों को नसीहत दी है कि वे दिल्ली व पटना का चक्कर लगाना छोड़ दें. पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अधिक समय अपने विधानसभा क्षेत्र में गुजारें. अपने क्षेत्र में होनेवाले सामाजिक व सामूहिक कार्यक्रमों में जरूर भाग लें. आमजनों और झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवालों से संपर्क में रहें. उनकी मदद भी करें.
श्री चौधरी रविवार को विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर मत पानेवाले कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवारों के साथ सदाकत आश्रम में बैठक कर रहे थे. उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों से कहा कि कें द्र सरकार द्वारा प्रायोजित 16 योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान दें. साथ ही राज्य सरकार की कमियों को भी जनता के सामने लावें.
बैठक में पार्टी नेताओं में श्रीमती लवली आनंद, श्रीमती सुनीता देवी, तारकेश्वर सिंह, मो परवेज अहमद, अमित कुमार टुन्ना, श्रीमती अरुणा देवी, मो इरशाद खान व रामचरित्र यादव ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर प्रेम चंद्र मिश्र, डॉ शकील अहमद खान, समीर कुमार महासेठ, सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, प्रवीण सिंह कुशवाहा, आसिफ गफूर व लाल बाबू लाल मौजूद थे.