18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों की मांगों पर सकारात्मक विचार का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. बिहार पुलिस के दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंप कर पुलिसकर्मियों की आठ सूत्री मांगों कों पूरा करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री […]

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.

बिहार पुलिस के दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंप कर पुलिसकर्मियों की आठ सूत्री मांगों कों पूरा करने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह और महामंत्री अभिनंदन यादव तथा बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह तथा महासचिव नरेंद्र कुमार धीरज ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों की सभी समस्याओं को सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है. दोनों एसोसिएशन की मुख्य मांगों में दिल्ली पुलिस की तर्ज पर साल में 13 महीनों का वेतन देने, पुलिसकर्मियों के दो बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता देने, सिपाहियों के ग्रेड पे की विसंगतियों को दूर करने, वरदी भत्ता में वृद्धि के साथ मोटरसाइकिल भत्ता के रूप में एक हजार रुपये प्रतिमाह का भुगतान करने, एसपी व कमांडेंट को अनुकंपा के आधार नियुक्ति का अधिकार देने, विशेष कर्तव्य भत्ता में वृद्धि करने, महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक व शौचालयों का निर्माण कराने तथा बीएमपी व जिला पुलिस बल से अदला-बदली रोकने की मांगे शामिल हैं.

बिहार पुलिस एसोसिएशन राज्य में एएसआइ से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के पुलिसकर्मियों की तथा बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन सिपाही व हवलदार का प्रतिनिधित्व करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें