पटना : शनिवार को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में राजस्व वसूली और खटाल हटाने के कार्य की समीक्षा हुई. समीक्षा में पाया गया कि हाइकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद अंचल स्तर पर खटाल हटाने का कार्य संतोषजनक नहीं हो रहा है.
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खटाल हटाने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाएं और प्रति दिन खटाल हटाएं.
खटाल हटाने के बाद दोबारा नहीं लगे, इसकी रोजाना निगरानी भी करें. इसके लिए पुलिस से सहयोग लें. स्थानीय थाना को खटाल हटाने की सूचना दें, ताकि थाना भी अपने स्तर से निगरानी करता रहे. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर खटाल हटाने में कोताही बरती गयी, तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं राजस्व वसूली कार्य में भी तेजी लाने की जरूरत है.
बैठक में चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम, शैलेश कुमार, अजय कुमार, विशाल आनंद, ओएसडी शैलेश चंद्र दिवाकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.