Advertisement
पटना में होगा 65वां रेल सप्ताह समारोह
पटना : 65वां अखिल भारतीय रेल सप्ताह समारोह पटना में होगा. यह समारोह 10 से 16 अप्रैल के बीच निर्धारित तिथि को होगा. इसमें रेलमंत्री के साथ-साथ भारतीय रेल के सभी जोन व रेलमंडल के बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी शिरकत करेंगे. समारोह की तैयारी में पूर्व मध्य रेल प्रशासन जुट गया है, […]
पटना : 65वां अखिल भारतीय रेल सप्ताह समारोह पटना में होगा. यह समारोह 10 से 16 अप्रैल के बीच निर्धारित तिथि को होगा. इसमें रेलमंत्री के साथ-साथ भारतीय रेल के सभी जोन व रेलमंडल के बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी शिरकत करेंगे.
समारोह की तैयारी में पूर्व मध्य रेल प्रशासन जुट गया है, ताकि भव्य समारोह आयोजित किया जा सके. पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड से पटना में आयोजित होने वाले समारोह को हरी झंडी मिल गयी है. लेकिन, अभी तिथि निर्धारित नहीं है.
समारोह में पुरस्कृत किये जायेंगे देश भर के अधिकारी व कर्मचारी : रेल सप्ताह का आयोजन जोन स्तर पर किया जाता है. जोन क्षेत्र में मुख्यालय से लेकर मंडल स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी जीएम के हाथों पुरस्कृत किये जाते है.
इसके बाद पुरस्कृत होने वाले कर्मियों की सूची रेलवे बोर्ड को भेजी
जाती है, ताकि भारतीय रेल में जोन स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मियों को अखिल भारतीय स्तर पर चयनित कर पुरस्कृत किया जा सके. यह पुरस्कार रेलमंत्री के हाथों मिलता है.
स्थापना दिवस पर आयोजित होता है समारोह : भारतीय रेल की स्थापना दिवस पर रेल सप्ताह समारोह आयोजित किया जाता है. रेलवे बोर्ड की ओर से यह समारोह मुंबई व दिल्ली जैसे महानगरों में आयोजित किया जाता है. लेकिन, इस वर्ष रेल सप्ताह समारोह पटना में आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement