Advertisement
पटना : नये सत्र से स्नातक में भी लागू होगा सीबीसीएस
पटना विश्वविद्यालय : स्नातक में अब तीन सालों में होंगी छह परीक्षाएं, छात्रों को फायदा पटना : पटना विश्वविद्यालय में नये सत्र (2020) से स्नातक में भी च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को लागू किया जायेगा. जुलाई से नया सत्र शुरू होगा. अब छात्र सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ेंगे और परीक्षा देंगे. तीन साल में छह […]
पटना विश्वविद्यालय : स्नातक में अब तीन सालों में होंगी छह परीक्षाएं, छात्रों को फायदा
पटना : पटना विश्वविद्यालय में नये सत्र (2020) से स्नातक में भी च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को लागू किया जायेगा. जुलाई से नया सत्र शुरू होगा. अब छात्र सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ेंगे और परीक्षा देंगे. तीन साल में छह परीक्षाएं होंगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस बन चुका है. राजभवन से स्वीकृति ली जायेगी. इसके बाद इसे लागू कर दिया जायेगा. वर्तमान में स्नातक वोकेशनल कोर्स में इसे लागू कर दिया गया है. पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी हो चुकी है.
परीक्षा विभाग का बढ़ा भार : सीबीसीएस लागू होने से परीक्षा विभाग पर लोड बढ़ गया है. पहले जहां स्नातक में तीन वर्ष में तीन परीक्षाएं आयोजित होती थीं. अब छह परीक्षाएं आयोजित होंगी. पीजी में यह पहले से लागू है. उसमें भी दो वर्ष में दो परीक्षाओं की जगह अब चार परीक्षाएं होती हैं. कक्षाओं में शिक्षकों पर भी भार बढ़ा है, लेकिन छात्रों को फायदा हो रहा है. दो बार परीक्षाएं होने से छात्र लगातार पढ़ाई की ओर अग्रसर हो रहे हैं. वहीं, कक्षाएं भी अब सालों भर चलती रहती हैं. पहले जनवरी-फरवरी के बाद ही कक्षाएं पूरी हो जाती थीं. दूसरा फायदा छात्रों का सिलेबस अपडेट हो गया है.
हो चुकी है पूरी तैयारी
नये सत्र से स्नातक में भी सीबीसीएस लागू कर दिया जायेगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस सब बन चुके हैं. सिलेबस भी अपडेट किया जा चुका है. अब जो छात्र पीयू में नामांकन लेंगे, वे सभी सीबीसीएस के तहत ही पढ़ेंगे.
प्रो डाली सिन्हा, प्रतिकुलपति, पटना विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement