24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : 14 नयी जगहों पर करायी जायेगी बोरिंग

पेयजल की समस्या का जल्द होगा निदान दानापुर : नगर में पेयजल समस्या को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा 10 वार्डों में 14 जलापूर्ति पंप के लिए नयी बोरिंग का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए पर्षद प्रशासन ने निविदा निकाली है. आगामी 24 फरवरी को निविदा खुलेगी. इससे पर्षद क्षेत्र के लोगों को गर्मी में […]

पेयजल की समस्या का जल्द होगा निदान
दानापुर : नगर में पेयजल समस्या को देखते हुए नगर पर्षद द्वारा 10 वार्डों में 14 जलापूर्ति पंप के लिए नयी बोरिंग का कार्य कराया जायेगा. इसके लिए पर्षद प्रशासन ने निविदा निकाली है. आगामी 24 फरवरी को निविदा खुलेगी. इससे पर्षद क्षेत्र के लोगों को गर्मी में पेयजल समस्या से निजात मिल पायेगा.
पर्षद क्षेत्र के 10 वार्डों में 14 बोरिंग करने के लिए पिछले जनवरी में निविदा निकाली गयी थी. परंतु किसी भी संवेदक द्वारा निविदा नहीं भरी गयी. इसके बाद पुन:14 फरवरी को पर्षद द्वारा 14 नयी बोरिंग के लिए निविदा निकाली गयी है. पर्षद के वार्ड 15, 16, 17, 19, 20, 20, 21, 21, 21, 21, 32, 33, 35 व 38 में जलापूर्ति पंप के लिए नयी बोरिंग के लिए निविदा निकाली गयी. करीब 7,75,89,568 की लागत से 14 जलापूर्ति पंप के लिए बोरिंग का निर्माण किया जायेगा. इससे 10 वार्डों में 6,569 होल्डिंग घर में पेयजलापूर्ति की जायेगी. बोरिंग करने के लिए संवेदक को चार माह का समय दिया गया है.
इससे जून माह तक जलापूर्ति पंप से 10 वार्डों के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया हो पायेगा. वर्तमान में 20 वार्डों में 13 जलापूर्ति पंप में आठ से भी अधिक पंपों के पुराने व जर्जर होने की स्थिति में समुचित मात्रा में पानी मुहैया नहीं करा पाता है.
इससे पर्षद के कई वार्डों के लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए समस्या से जूझना पड़ता है. बता दें कि पूर्व में पीएचइडी द्वारा नगर में जलापूर्ति पाइनलाइन का विस्तार किया गया है. कई इलाकों में तीन इंच व दो इंच की पाइप से जलापूर्ति की जाती है. इसकी वजह से कई इलाकों में नलों से बूंद-बूंद पानी टपकता है और गर्मी में पीने के पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ता है.
बता दें कि पर्षद के कई वार्डों में आज तक बोरिंग किया गया है और नही जलापूर्ति पाइप लाइन का विस्तार तक किया गया है जबकि नगर पर्षद व पीएचइडी द्वारा पांच नयी बोरिंग की गयी है और चालू हुई है. परंतु पाइप लाइन लीकेज के कारण कई इलाकों में दूषित व गंदे पानी नलों से गिर रहे हैं परंतु आज तक पाइप लाइन की मरम्मत तक नहीं करायी गयी है. वहीं नया टोला में उच्च क्षमता वाले जलापूर्ति पंप में मात्र 35 एचपी के मोटर पंप से पेयजलापूर्ति की जा रही है. इससे कई इलाकों में नलों से गंदे व दूषित पानी गिरते है और कई इलाकों में नलों से पानी गिरता भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें