Advertisement
पटना : बीटेक सत्याग्रहियों को पुलिस बल ने गर्दनीबाग से हटाया
पटना : 14 फरवरी से गर्दनीबाग में सत्याग्रह अनशन पर बैठे आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों को गुरुवार दोपहर को बलपूर्वक हटा दिया गया. साथ ही बैनर सहित अन्य चीजों को पुलिस लेकर चली गयी. तकनीकी छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो गुलफराज़ ने कहा कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी नीतियों की […]
पटना : 14 फरवरी से गर्दनीबाग में सत्याग्रह अनशन पर बैठे आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के छात्रों को गुरुवार दोपहर को बलपूर्वक हटा दिया गया. साथ ही बैनर सहित अन्य चीजों को पुलिस लेकर चली गयी.
तकनीकी छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मो गुलफराज़ ने कहा कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी नीतियों की वजह से बिहार के 3000 बीटेक छात्रों का भविष्य अधर में है. उन्होंने कहा कि बिहार के बीटेक छात्र बापू जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर सत्याग्रह पर थे, लेकिन जिला प्रशासन ने अनशनकारियों को बलपूर्वक हटा कर क्रूरता का परिचय दिया है.
छात्रों ने आगे रणनीति को लेकर की बैठक, आंदोलन होगा तेज : बीटेक के छात्रों ने गुरुवार देर शाम महाराजा कॉम्प्लेक्स में बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया और आंदोलन को और तेज करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अनशनकारियों से विश्वविद्यालय प्रशासन एक बार भी वार्ता करने नहीं आयी. लेकिन छात्रों की जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ पटेल ने कहा कि वीसी और परीक्षा नियंत्रक ने क्रूरता का परिचय दिया है जो बहुत निंदनीय है. उनको छात्रों के जान की कोई परवाह नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement