Advertisement
दानापुर : रिटायर्ड कर्मी के घर से लाखों की संपत्ति चोरी
दानापुर : बीती रात चोरों ने थाने के लेखानगर निवासी व सेवानिवृत्त सीडीए कर्मी लखनदेव कुमार कर्ण के बंद घर का ताला तोड़कर 40 हजार नकद समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी के पुत्र निशांत कुमार उर्फ मंटू कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. लखनदेव ने बताया कि […]
दानापुर : बीती रात चोरों ने थाने के लेखानगर निवासी व सेवानिवृत्त सीडीए कर्मी लखनदेव कुमार कर्ण के बंद घर का ताला तोड़कर 40 हजार नकद समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी के पुत्र निशांत कुमार उर्फ मंटू कुमार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
लखनदेव ने बताया कि चार फरवरी को घर बंद कर भतीजी की शादी में पानीपत गये थे. घर पर पुत्र निशांत उर्फ मंटू देखभाल के लिए था. मंटू मंगलवार को शादी समारोह में भाग लेने के लिए पटना के भूतनाथ रोड गया था. जब बुधवार की देर शाम घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था. कमरे में गये, तो सारा सामान बिखरा हुआ था.
चोरों ने कमरे में रखे गोदरेज व अलमारी को तोड़कर 40 हजार नकद, सोने के जेवरात, एलइटी टीवी समेत कीमती सामान की चोरी कर ली.
चोरों ने पूरे कमरे को खंगाल दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement