दानापुर : मैट्रिक परीक्षा सोमवार से शुरू होने वाली है पर गोलापर धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल के कई छात्राओं को अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इससे परीक्षा देने से छात्राओं को वंचित होना पड़ेगा.
Advertisement
एडमिट कार्ड नहीं मिलने से परेशान हैं परीक्षार्थी
दानापुर : मैट्रिक परीक्षा सोमवार से शुरू होने वाली है पर गोलापर धनेश्वरी देवनंदन कन्या इंटर स्कूल के कई छात्राओं को अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. इससे परीक्षा देने से छात्राओं को वंचित होना पड़ेगा. जिससे नाराज परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने विद्यालय समिति के अध्यक्ष सह विधायक आशा सिन्हा व विद्यार्थी परिषद के […]
जिससे नाराज परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने विद्यालय समिति के अध्यक्ष सह विधायक आशा सिन्हा व विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी विजेंद्र कुमार के साथ शनिवार को स्कूल के प्राचार्या से मिलकर एडमिट कार्ड देने की मांग की. विधायक ने स्कूल की प्राचार्या से छात्राओं को अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिलने का कारण पूछा तो वह टलमटोल करने लगीं. परिषद के विजेंद्र ने बताया कि स्कूल के रोशनी कुमारी, नेहा कुमारी समेत कुछ और छात्राएं हैं. जिनका मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज तक नहीं मिला है.
रोशनी ने बताया कि हमने पंजीयन, सेटअप परीक्षा के साथ ही फाॅर्म भरे थे. 11 जनवरी को एडमिट कार्ड के लिए स्कूल पता करने आये तो बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर आ जायेगा. शिक्षक, कर्मचारी भी हमलोगों को एडमिट कार्ड आने को लेकर आश्वासन देते रहे. छात्रा ने कहा कि हमलोग रेगुलर छात्रा हैं. विधान पार्षद प्रो नवल किशोर यादव पहुंच अभिभावकों व छात्राओं को शांत कराया. प्राचार्या ने बताया कि जो फाॅर्म नहीं भरे हैं. उनका एडमिट कार्ड नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement