Advertisement
पटना : एफआइआर की धमकी से दबने वाले नहीं
पटना : हड़ताली शिक्षकों पर एफआइआर करने और वार्ता नहीं करने वाले बयान पर टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के कोर कमेटी सदस्य मार्कंडेय पाठक ने रोष व्यक्त किया है. पाठक ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षक सरकार के किसी भी […]
पटना : हड़ताली शिक्षकों पर एफआइआर करने और वार्ता नहीं करने वाले बयान पर टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के कोर कमेटी सदस्य मार्कंडेय पाठक ने रोष व्यक्त किया है. पाठक ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षक सरकार के किसी भी जेल और एफआइआर जैसी दमनकारी नीतियों से दबने वाले नहीं हैं. हर हाल में शिक्षक हड़ताल पर जायेंगे. अगर एक भी शिक्षक पर एफआइआर दर्ज हुई तो वह सरकार के ताबूत का आखिरी कील साबित होगा. सरकार तानाशाही मानसिकता का परिचय दे रही है. प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने कहा कि सरकार की धमकी से कोई नहीं डरने वाला है.
शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन करेगा महासंघ गोप गुट
पटना. बिहार सरकार का हड़ताली शिक्षकों पर एफआइआर करने और वार्ता नहीं करने वाले बयान पर बिहारराज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट ने सरकारी कीकड़ी निंदा की है. महासंघ के अध्यक्ष रामबली प्रसाद और महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षक सरकार के किसी भी जेल और एफआइआर जैसे दमनकारी नीतियों से दबने वाले नहीं हैं. हर हाल में अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए हड़ताल पर जायेंगे. अगर एक भी शिक्षक पर एफआइआर दर्ज हुई तो वो आंदोलन करेंगे. सरकार बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नेताओं से सकारात्मक तरीके से बात करे और समान काम के लिए समान वेतन दे.
सात सूत्री मांगें पूरी होने तक रहेंगे हड़ताल पर
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना जिला इकाई कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को देर रात तक चली. 17 फरवरी से शुरू हो रहे हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई निर्णय लिये गये. बैठक भुनेश्वर शिक्षक सेवा सदन एग्जीबिशन रोड पटना में संघर्ष समन्वय समिति पटना जिला के संयोजक प्रेमचंद्र की अध्यक्षता में हुई.
सर्वसम्मति से यह तय किया गया की 17 तारीख से सभी कोटी के शिक्षक चाहे वह नियमित हो या नियोजित हड़ताल पर जायेंगे. सात सूत्री मांगों की पूर्ति होने तक शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. जिला स्तर पर कोई भी वार्ता करने नहीं जायेंगे. मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटी का जबरन बीइओ के द्वारा पत्र को तामिला करवाया जा रहा है. इसकी कड़े शब्दों में शिक्षक नेताओं द्वारा आलोचना की गयी. पटना जिला संघर्ष समन्वय समिति के पदाधिकारी भ्रमण कर शिक्षकों को हड़ताल पर जाने को प्रेरित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement