Advertisement
पटना : गया और दरभंगा में भी बनेगा किलकारी का बाल भवन
जूही स्मिता पटना : बिहार बाल भवन किलकारी के जैसे ही दरभंगा और गया जिले में भी बाल भवन बनने वाला है. इसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार बाल भवन किलकारी को मिली है. दरभंगा बालभवन की जिम्मेदारी बीआइटी और गया बालभवन की जिम्मेदारी एनआइटी के फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स को दी गयी है. वहीं, इन स्टूडेंट्स […]
जूही स्मिता
पटना : बिहार बाल भवन किलकारी के जैसे ही दरभंगा और गया जिले में भी बाल भवन बनने वाला है. इसकी पूरी जिम्मेदारी बिहार बाल भवन किलकारी को मिली है. दरभंगा बालभवन की जिम्मेदारी बीआइटी और गया बालभवन की जिम्मेदारी एनआइटी के फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स को दी गयी है. वहीं, इन स्टूडेंट्स की ओर से डिजाइन किये जा रहे डिजाइन को दिल्ली के कबीर वाजपेयी का मार्गदर्शन मिल रहा है.
दोनों जिलों के भवनों में तीन हजार बच्चों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इंडोर एक्टिविटी में नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, सृजनात्मक लेखन, पुस्तकालय, फोटोग्राफी, विज्ञान, फिल्म निर्माण, कंप्यूटर आदि एक्टिविटी शामिल हैं. आउटडोर एक्टिविटी में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल, खेल का मैदान, झूला आदि शामिल हैं.
बच्चों को होगा सृजनात्मक विकास, कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा : किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि किलकारी बनाने का मकसद बच्चों के हिसाब से एक ऐसा स्पेस डेवलप करना है, जिससे उनका सृजनात्मक विकास हो सके. इसके अलावा दोनों जिलों की कला और संस्कृति को बच्चों के माध्यम से आगे बढ़ाना है. इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि भवन वेलकमिंग हो, इको फ्रेंडली हो, चाइल्ड फ्रेंडली हो. बच्चे एक जगह का कई तरह से इस्तेमाल कर सकें.
दोनों बाल भवनों के निर्माण के लिए मिली राशि, डिजाइन फरवरी में होगा फाइनल
उन्होंने बताया कि दोनों बाल भवनों को बनाने की राशि मिल चुकी है. भागलपुर और गया के लिए पांच करोड़ दस लाख रुपये और दरभंगा के लिए पांच करोड़ 93 लाख रुपये की राशि मिली है. दो साल के अंदर इन दोनों जिलों (गया और दरभंगा) में बालभवन किलकारी बन कर तैयार हो जायेगा. अभी भागलपुर के लिए जमीन देखी जा रही है. जमीन के मिलते ही इसके डिजाइन पर काम शुरू हो जायेगा. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कुमारी नीलम की देख-रेख में डिजाइन की जरूरते पूरी की जा रही हैं. मार्च से काम शुरू हो जायेगा.
दरभंगा के डिजाइन में बीआइटी की टीम शामिल : बीआइटी फोर्थ इयर की प्रियंका प्रियदर्शी बताती हैं कि दरभंगा बाल भवन का डिजाइन बनाने में क्रिश और शालिनी कांत मदद कर रहे हैं. प्रियंका ने बताया कि पिछले साल अगस्त में किलकारी की टीम भवन निर्माण से जुड़ी डिजाइन का प्रपोजल लेकर हमारे एचओडी अनामिका नंदन के पास आये थे. हमें दरभंगा ले जाकर दो दिवसीय कार्यशाला भी दिया गया.
गया के डिजाइन में एनआइटी की टीम शामिल
एनआइटी फोर्थ इयर के स्टूडेंट्स कार्तिक बरथवाल, रिक चट्टोपाध्याय, शुभगता मुखोपाध्याय, रतन कुमार, राखी और हरि कृष्णा द्वारा गया बाल भवन का डिजाइन बनाया जा रहा है. डिजाइन में हमने वहां की कला और संस्कृति का खास ख्याल रखा है. इसके अलावा भवन ऐसा होगा जहां हवा और रौशनी पर्याप्त मात्रा में होगी. भवन का अधिकांश हिस्सा गो ग्रीन का थीम होगा, जिससे हरियाली और प्रकृति से बच्चे सीधे जुड़ सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement