30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 20 फरवरी से होगा नामांकनपत्र दाखिल

पटना : राज्य में तीसरे पंचायत उपचुनाव की तैयारी कर ली गयी है. पंचायती राज विभाग को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव को लेकर भेजी गयी अनुशंसा प्राप्त हो गयी है. राज्य के सभी जिलों द्वारा उपलब्ध कराये गये कुल 2331 पदों पर चुनाव कराया जाना है. त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिल […]

पटना : राज्य में तीसरे पंचायत उपचुनाव की तैयारी कर ली गयी है. पंचायती राज विभाग को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव को लेकर भेजी गयी अनुशंसा प्राप्त हो गयी है. राज्य के सभी जिलों द्वारा उपलब्ध कराये गये कुल 2331 पदों पर चुनाव कराया जाना है.
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने की तिथि 20 फरवरी से आरंभ हो जायेगी. इन सभी पदों पर मतदान 18 मार्च को कराया जायेगा. पंचायती राज विभाग को प्राप्त राज्य निर्वाचन आयोग की अनुशंसा के अनुसार उपचुनाव के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 19 फरवरी को किया जायेगा. उपचुनाव में प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गयी है. नामांकनपत्रों की जांच 29 फरवरी को होगी, जबकि नाम वापसी की तिथि दो मार्च निर्धारित की गयी है.
मतदान 18 मार्च को, तो मतगणना 20 मार्च को करायी जायेगी. राज्य निर्वाचन आयोग को 30 सितंबर, 2019 तक प्राप्त रिक्त पदों की सूची के आधार पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसमें राज्य के सभी 38 जिले शामिल हैं. जिन 2331 पदों के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है, उनमें वार्ड सदस्य के 764 पद, ग्राम कचहरी पंच के 1364 पद, मुखिया के 34 पद, सरपंच के 92 पद, पंचायत समिति सदस्य के 73 पद और जिला पर्षद सदस्य के कुल चार पद शामिल हैं.
पंचायत प्रतिनिधियों के सर्वाधिक
173 रिक्त पद मुजफ्फरपुर जिले
में हैं. इस जिले में वार्ड सदस्य के 65, ग्राम कचहरी पंच के 92 , मुखिया के एक पद, सरपंच के आठ पद और पंचायत समिति सदस्य के सात पद रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें