29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एलआइसी के निजीकरण के विरोध में कर्मियों का प्रदर्शन

पटना : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एलआइसी के निजीकरण के विरोध में सोमवार को फ्रेजर रोड स्थित मंडल कार्यालय के समक्ष भोजन अवकाश के दौरान विरोध-प्रदर्शन किया. एलआइसी के आंशिक विनिवेश के प्रस्ताव को राष्ट्रहित के खिलाफ बताते हुए ऑल इंडिया इंश्योरेंस क्लास-1 फेडरेशन के महासचिव रंजय कुमार ने […]

पटना : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एलआइसी के निजीकरण के विरोध में सोमवार को फ्रेजर रोड स्थित मंडल कार्यालय के समक्ष भोजन अवकाश के दौरान विरोध-प्रदर्शन किया.
एलआइसी के आंशिक विनिवेश के प्रस्ताव को राष्ट्रहित के खिलाफ बताते हुए ऑल इंडिया इंश्योरेंस क्लास-1 फेडरेशन के महासचिव रंजय कुमार ने कहा कि यह कंपनी इस समय पूंजी के मामले में भारत की सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी है, जो स्टेट बैंक को भी पीछे छोड़ चुकी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 12 बजे से एक बजे तक 1 घंटे की हड़ताल करेंगे. इसके बाद निगमकर्मी सड़क पर उतरेंगे. विरोध प्रदर्शन को ऑल इंडिया इम्प्लाइज एसोसिएशन के सचिव विजय वर्मा, ओम प्रकाश एवं अखिल भारतीय महासचिव श्रीकांत मिश्रा, ऑल इंडिया इंश्योरेंस क्लास-1 फेडरेशन के महासचिव रंजय कुमार, प्रभात रंजन आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें