Advertisement
पटना : बसों और जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भीड़
पटना : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पटना आने वाले परीक्षार्थियों की वजह से सुबह जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनों व बसों में काफी भीड़ थी. वहीं, परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ जंक्शन पहुंची. इससे प्लेटफॉर्म संख्या छह-सात, आठ-नौ व 10 अस्त-व्यस्त दिखा. हालांकि, प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने और नियमित […]
पटना : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पटना आने वाले परीक्षार्थियों की वजह से सुबह जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनों व बसों में काफी भीड़ थी. वहीं, परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ जंक्शन पहुंची. इससे प्लेटफॉर्म संख्या छह-सात, आठ-नौ व 10 अस्त-व्यस्त दिखा. हालांकि, प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल नहीं बने और नियमित ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी नहीं हो.
इसको लेकर रेल मंडल प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की. यह स्पेशल ट्रेन पटना-गया व पटना-भागलपुर के लिए चलायी गयी. इसके बावजूद जंक्शन से 1:45 बजे रवाना हुई पटना-गया मेमू, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में परीक्षार्थियों का कब्जा हो गया. जंक्शन डायरेक्टर डॉ निलेश कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement