Advertisement
पटना : प्रॉपर्टी डीलर धीरज का था अवैध संबंध, तीन पकड़ाये
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा के पास अंडा खरीदते समय मंगलवार की रात 7:45 बजे प्रॉपर्टी डीलर धीरज सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में तीन अपराधी शामिल थे. धीरज पर टुनटुन शाह ने गोली चलायी थी. उसके साथ अजय कुमार उर्फ पुनीत व मनोज […]
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा के पास अंडा खरीदते समय मंगलवार की रात 7:45 बजे प्रॉपर्टी डीलर धीरज सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में तीन अपराधी शामिल थे. धीरज पर टुनटुन शाह ने गोली चलायी थी.
उसके साथ अजय कुमार उर्फ पुनीत व मनोज कहार मौजूद थे. मनोज ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. धीरज की हालत नाजुक है. उनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पुलिस ने टुनटुन के पास से एक देशी कट्टा, 16 जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि टुनटुन शाह की पत्नी से धीरज का अवैध संबंध था. इसकी जानकारी जब उसे हुई, तो उसने धीरज के हत्या की साजिश रच दी.
मंगलवार की रात मनोज ने टुनटुन को फोन पर बताया कि धीरज दो पुलवा पर है. इस दौरान टुनटुन अजय को लेकर पहुंच गया. उस समय धीरज अंडा खरीद रहे थे. यहां मौका पाकर टुनटुन ने उसे गोली मार दी. टुनटुन शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ जक्कनपुर समेत अलग-अलग थाने में हत्या के प्रयास, लूट समेत कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement