21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : उपकारा में गुटों में बंटे बंदियों में मारपीट, दो चोटिल

पटना सिटी : उपकारा पटना सिटी में कैदियों के बीच कायम गुटबाजी का असर शुक्रवार को उस समय उभर कर सामने आया, जब दोनों गुट के कैदी जेल के अंदर आपस में भिड़ गये और आपस में मारपीट करने लगे. पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद कैदियों को […]

पटना सिटी : उपकारा पटना सिटी में कैदियों के बीच कायम गुटबाजी का असर शुक्रवार को उस समय उभर कर सामने आया, जब दोनों गुट के कैदी जेल के अंदर आपस में भिड़ गये और आपस में मारपीट करने लगे. पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद कैदियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया.
मारपीट की घटना में दो कैदियों के चोटिल होने की बात कही गयी. इसमें एक को सिर में व दूसरे को अंगुली चोट लगी है. जेल सूत्रों की मानें तो सुबह साढ़े 11 बजे बड़ी पटनदेवी के बंदी लाला ने बेलवरगंज के रोहित पर कुछ टिप्पणी की. इसी टिप्पणी के विवाद में बकझक होते हुए मारपीट हो गयी. उपकारा अधीक्षक सह डीसीएलआर अखिलेश कुमार ने बताया कि इस विवाद में हन्नी व सन्नी समेत अन्य बंदियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट के बाद जेल के अंदर मची अफरातफरी के बीच अन्य बंदियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर जेलर सह उपाधीक्षक मो शमशेर व उपकारा में तैनात काराकर्मी पुलिस बल के साथ अंदर पहुंचे और मारपीट कर रहे बंदियों को आपस में छुड़ाया. इसी बीच उपकारा में हंगामे की खबर मिलते ही शांति समिति की बैठक कर एसडीओ राजेश रौशन, एएसपी मनीष कुमार, डीसीएलआर समेत आलमगंज थाने के साथ दूसरे थानों की पुलिस पहुंची और बंदियों को शांत कराया.
एसडीओ व एएसपी ने बताया मारपीट में एक बंदी को मामूली चोट लगी. उसका जेल में ही उपचार कराया गया है. स्थिति नियंत्रित कर लिया गया है. हालांकि हंगामा व मारपीट के दौरान दोषी बंदी को यहां से बेऊर स्थानांतरित करने का आदेश भी एएसपी की ओर से दिया गया है.
बताया जाता है कि वर्तमान समय में जेल के अंदर 101 बंदी रह रहे हैं. जिस समय यह घटना हुई, उस समय वहां सिक्युरिटी के लिए ऑडिट होनी थी, इसके लिए टीम को आना था, लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें