बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद का निर्देश
पटना : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पत्र ने गया जिले के 16 स्टोन क्रशर प्लांट को बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं, 91 स्टोन क्रशर प्लांट के संचालकों से स्पष्टीकरण की मांग की है, जिसका जवाब संचालकों को पांच फरवरी तक देना है. अगर निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया, तो इन क्रशर प्लांटों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर सोमवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने संबंधित स्टोन क्रशर प्लांट के संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही वेबसाइट पर भी नोटिस अपलोड कर दिया गया है. ताकि, क्रशर संचालकों की ओर से गुमराह नहीं किया जा सके.
ये प्लांट होंगे बंद
मां विंध्यवासिनी स्टोन वर्क्स, महावीर स्टोन वर्क्स, विष्णु स्टोन वर्क्स, मंगलम स्टोन वर्क्स, अंजनी स्टोन वर्क्स, लक्की स्टोन वर्क्स, प्रकाश स्टोन वर्क्स, प्रकाश स्टोन वर्क्स, बोलबम स्टोन वर्क्स, दया इंजीनियरिंग वर्क्स, जगदंबा स्टोन वर्क्स, जय जगदंबा स्टोन वर्क्स, प्रमोद स्टोन वर्क्स, मो शाह उमैर एंड ब्रदर्स स्टोन वर्क्स, मगध स्टोन वर्क्स, सेफक्यू स्टोन वर्क्स.