18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बीपीएसएससी ने एक से अधिक फाॅर्म भरने वालों को किया बाहर

22 दिसंबर को हुई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के बाद की गयी थी जांच पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा, सहायक अधीक्षक कारा और सार्जेंट के पदों पर एक से अधिक फाॅर्म करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है. लिखित परीक्षा के बाद हुई जांच के बाद यह कार्रवाई की […]

22 दिसंबर को हुई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के बाद की गयी थी जांच
पटना : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा, सहायक अधीक्षक कारा और सार्जेंट के पदों पर एक से अधिक फाॅर्म करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया है. लिखित परीक्षा के बाद हुई जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी है. बीपीएसएससी ने 21 अगस्त, 2019 को पुलिस अवर निरीक्षक के 2064, परिचारी सार्जेंट) के 215 सहायक अधीक्षक कारा के 125 व सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के 42 पदों पर भर्ती (विज्ञापन संख्या 01/2019) निकाली थी. इसमें कोई व्यक्ति एक से अधिक पदों के लिये आवदेन तो कर सकता था, लेकिन फाॅर्म एक ही भरना था. विज्ञप्तिमें ही शर्त थी कि अभ्यर्थी द्वारा एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है.
आॅनलाइन फाॅर्म भरने के दौरान ही पदों की प्राथमिकता के विषय में पूछा जायेगा, जिसे उन्हें भरना है. इन पदों के लिये साढ़े पांच लाख से अधिक आवेदन आये. बीते 22 दिसंबर को संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा के बाद जांच में पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरे हैं. आयोग ने इसे विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन माना है. अभी तक की स्क्रूटनी में 276 अभ्यर्थी पकड़े गये हैं. इन सभी के आवेदन को निरस्त कर बहाली से बाहर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें