18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ा हुआ कदम : पीयूसीएल

पटना : पीयूसीएल की ओर से नागरिकता कानून संशोधन को लेकर आयोजित गोष्ठी में कानून का एक स्वर से विरोध किया गया. पीयूसीएल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर सिन्हा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ा हुआ कदम है. इस कानून के तहत बिना किसी शक के मुसलमानों को प्रताड़ित किया […]

पटना : पीयूसीएल की ओर से नागरिकता कानून संशोधन को लेकर आयोजित गोष्ठी में कानून का एक स्वर से विरोध किया गया. पीयूसीएल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर सिन्हा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ा हुआ कदम है. इस कानून के तहत बिना किसी शक के मुसलमानों को प्रताड़ित किया जायेगा. ऐसा करने से गैर मुसलमान भाजपा के अंधभक्त बन जायेंगे और भाजपा की सरकार चलती रहेगी.

संगोष्ठी की अध्यक्षता बिहार पीयूसीएल की अध्यक्ष डेजी नारायण ने की. राज्य महासचिव सरफराज ने कहा कि एनआरसी देश के लोकतंत्र के खिलाफ है. इससे ज्यादा काला कानून आजादी के बाद आज तक नहीं आया था. इससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट होगी. समाजसेवी कंचनबाला ने कहा कि भाजपा सरकार न केवल मुसलमान विरोधी है, बल्कि महिला विरोधी है. माले के अरविंद सिन्हा ने कहा कि नागरिकों को अपनी नागरिकता साबित करना हो तो फिर 2019 का लोकसभा चुनाव ही अवैध हो गया. पत्रकार मीरा दत्त ने कहा कि इस कानून से जनता की ताकत छीनकर अवसरवादी को दी जायेगी.
जनता को और अधिक प्रताड़ित किया जायेगा. पीएडएसएफ के आशु ने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं के कारण जान बूझ कर ऐसा कानून ला रही है. सर्वहारा जन माेर्चा के राधेश्याम ने कहा कि युवाओं पर जो हमला हो रहा है. इससे आंदोलन और तेज होगा. संगोष्ठी में जन अधिकार छात्र परिषद के कुमैल कादरी, दिशा छात्र संगठन के आकाश सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन फादर जोस ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें