21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस गर्मी से नहीं होगी बार-बार बिजली गुल

पटना : लोगों को बार-बार के शटडाउन से अब निजात मिलेगी. इसके लिए पेसू ने अपने ट्रांसफाॅर्मरों के खराब पड़े सभी एबी स्विच को दोबारा चालू करने का अभियान शुरू किया है. इसके चालू होने से किसी एक ट्रांसफाॅर्मर का फॉल्ट दूर करने के लिए पूरे फीडर की लाइन नहीं काटनी पड़ेगी. हाइटेंशन फ्यूज ब्लो […]

पटना : लोगों को बार-बार के शटडाउन से अब निजात मिलेगी. इसके लिए पेसू ने अपने ट्रांसफाॅर्मरों के खराब पड़े सभी एबी स्विच को दोबारा चालू करने का अभियान शुरू किया है. इसके चालू होने से किसी एक ट्रांसफाॅर्मर का फॉल्ट दूर करने के लिए पूरे फीडर की लाइन नहीं काटनी पड़ेगी. हाइटेंशन फ्यूज ब्लो की स्थिति में ट्रांसफाॅर्मर के एबी स्विच को ऑफ करके उसका संपर्क फीडर से काटा दिया जायेगा और मरम्मत शुरू कर दी जायेगी.

इससे किसी फीडर से जुड़े सभी बिजली उपभोक्ताओं को मरम्मत कार्य के दौरान शटडाउन की परेशानी नहीं झेलना पड़ेगी, जो इन दिनों झेलनी पड़ती है. खासकर गर्मी के दिनों में ऐसी घटनाएं बहुत होती हैं, क्योंकि लोड बढ़ने से अक्सर ट्रांसफाॅर्मरों का फ्यूज उड़ता रहता है. एक फीडर में 30 से 40 तक ट्रांसफाॅर्मर होते हैं और किसी भी एक ट्रांसफाॅर्मर का फ्यूज उड़ने पर पूरे फीडर की बिजली गुल हो जाती है.
दो हजार ट्रांसफाॅर्मरों के एबी स्विच खराब : पेसू में इन दिनों 7041 ट्रांसफाॅर्मर हैं, जिनमें से लगभग दो हजार ट्रांसफाॅर्मरों के एबी स्विच खराब हैं.
दो-तीन दिन पहले से शुरू विशेष अभियान के दौरान एक महीने के भीतर ऐसे सभी एबी स्विच की मरम्मत कर दी जायेगी, जो छोटे तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर रहे हैं. अगले चरण में ऐसे एबी स्विच को ठीक किया जायेगा, जिनके कॉटैक्ट या अन्य एसेसरीज खराब हैं. इसके लिए खराब एसेसरीज को रिप्लेस करने की व्यवस्था की जा रही है.
खराब एबी स्विच बदलेंगे
एक ट्रांसफाॅर्मर का फॉल्ट दूर करने के लिए अब पूरे फीडर की लाइन नहीं काटनी पड़ेगी. इसके लिए हमलोग ट्रांसफाॅर्मरों के खराब पड़े सभी एबी स्विच की मरम्मत करवा रहे हैं. जो मरम्मत लायक नहीं लगेंगे, उनको बदल दिया जायेगा. अगले गर्मियों में बार-बार शटडाउन की आशंका को रोकने के लिए यह किया जा रहा है.
दिलीप कुमार सिंह, जीएम, पेसू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें