पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सकारात्मक सोच से बिहार बढ़ रहा है. वे अपने साथ हर समाज को लेकर चलते हैं. वे जिन योजनाओं की शुरुआत करते हैं उसे देश फॉलो करता है. मुख्यमंत्री की शुरू की गयी हर घर जल नल योजना को देश ने अपनाया. वहीं, जल – जीवन -हरियाली को सभी ने सराहा और अपनाने की बात कही.
Advertisement
सीएम की सकारात्मक सोच से बढ़ रहा है बिहार: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सकारात्मक सोच से बिहार बढ़ रहा है. वे अपने साथ हर समाज को लेकर चलते हैं. वे जिन योजनाओं की शुरुआत करते हैं उसे देश फॉलो करता है. मुख्यमंत्री की शुरू की गयी हर घर जल नल […]
संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति को समाज सुधार से जोड़कर एक नयी लकीर खींची है. देश के दूसरे राज्य जल -जीवन -हरियाली, शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह को रोकने की पहल कर रहे हैं.
19 जनवरी को बिहार में एक ऐसी मानव शृंखला बनेगी जो महामानव शृंखला होगी. इसमें राज्य के सभी लोग हिस्सा लेंगे. यह महामानव शृंखला पर्यावरण, शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर बनायी जायेगी. पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायेगी क्योंकि यह मानव शृंखला समाज के लिए है. समाज रहेगा तो प्रदेश रहेगा और प्रदेश रहेगा तो देश रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement