30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पंचायतों के खाली दो हजार से अधिक पदों पर उपचुनाव की तैयारी आरंभ

10 जनवरी से होगा मतदाता सूची का बंटवारा पटना : राज्य में 2303 पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारी आरंभ हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का बंटवारा करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों में मतदाता सूची का बंटवारा 10 जनवरी […]

10 जनवरी से होगा मतदाता सूची का बंटवारा
पटना : राज्य में 2303 पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारी आरंभ हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का बंटवारा करने का निर्देश दिया है. सभी जिलों में मतदाता सूची का बंटवारा 10 जनवरी से आरंभ हो जायेगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात फरवरी, 2020 को किया जाना है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मार्च में मतदान की संभावना है. आयोग को जिलों से विभिन्न स्तर के 2303 पदों पर उपचुनाव कराने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. पंचायत उपचुनाव में नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन 11 से 24 जनवरी तक स्वीकार किया जायेगा. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 11 से 24 जनवरी तक किया जायेगा.
सर्वाधिक 173 रिक्त पद मुजफ्फरपुर जिले में
आयोग द्वारा पंचायत आम चुनाव के बाद यह संभवत: अंतिम उपचुनाव होगा. आयोग द्वारा पहला उपचुनाव फरवरी 2017 में, दूसरा उपचुनाव जून, 2018 में और तीसरा उपचुनाव मार्च, 2019 में और संभावित अंतिम उपचुनाव मार्च 2020 में होगा. जिन पदों के लिए उपचुनाव कराने की तैयारी आरंभ की गयी है उसमें जिला पर्षद सदस्य के चार पद, पंचायत समिति के 72 पद, मुखिया के 35 पद, सरपंच के 92 पद, पंचायत सदस्य के 750 पद और ग्राम कचहरी पंच के 1350 पद शामिल हैं. सर्वाधिक 173 रिक्त पद मुजफ्फरपुर जिले में, जबकि सबसे कम 10 रिक्त पद शेखपुरा जिले में हैं.
जिलेवार रिक्त पदों की संख्या
(30 सितंबर, 2019 तक)
बक्सर (34 पद), रोहतास (68 पद), भोजपुर (63 पद), नालंदा (54 पद), पटना (94 पद), कैमूर (18 पद), गया (45 पद), नवादा (60 पद), औरंगाबाद (54 पद), जहानाबाद (22 पद), अरवल (18 पद), सारण (117 पद), सीवान (113 पद), गोपालगंज (56 पद), मुजफ्फरपुर (173 पद), वैशाली (49 पद), पूर्वी चंपारण (93 पद), पश्चिमी चंपारण (73 पद), सीतामढ़ी (101 पद), शिवहर (12 पद), भागलपुर (73 पद), बांका (70 पद), मधुबनी (151 पद), समस्तीपुर (97 पद), दरभंगा (74 पद), सहरसा (53 पद), मधेपुरा (38 पद), सुपौल (40 पद),पूर्णिया (52 पद), अररिया (65 पद), किशनगंज (26 पद), कटिहार (44 पद), मुंगेर (12 पद), जमुई (30 पद), बेगूसराय (75 पद), खगड़िया (51 पद), लखीसराय (25 पद) और शेखपुरा जिला में कुल 10 पद रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें