Advertisement
पटना : नल जल योजना की जांच करेंगे जेइ
पटना : जिले में नल-जल योजना के तहत कराये गये कार्य को लेकर 300 पंचायतों से शिकायत मिली है. अब इन पंचायतों में हुए कार्यों की जांच होगी. जांच मनरेगा के संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेइ) करेंगे. दरअसल शिकायत मिली है कि 300 पंचायतों में गुणवत्ता अाधारित काम नहीं कराया गया है. जिन पंचायतों में शिकायत […]
पटना : जिले में नल-जल योजना के तहत कराये गये कार्य को लेकर 300 पंचायतों से शिकायत मिली है. अब इन पंचायतों में हुए कार्यों की जांच होगी. जांच मनरेगा के संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेइ) करेंगे. दरअसल शिकायत मिली है कि 300 पंचायतों में गुणवत्ता अाधारित काम नहीं कराया गया है. जिन पंचायतों में शिकायत मिली है, वहां पर जिला पंचायत राज के निर्देश पर वार्ड सचिव, प्रबंधक व मुखिया की ओर से काम कराया गया है.
इन पंचायताें में कई तरह की शिकायत मिल रही है. गुणवत्ता विहीन काम के अलावा एक ही वार्ड में चार-चार जगहों पर नल-जल की बोरिंग की गयी है. जबकि, एक वार्ड में एक ही जगह बोरिंग करनी है. कहीं पर सड़क या रेल लाइन होने की स्थिति में आदेश लेकर एक वार्ड में दो जगह बोरिंग करनी थी. लेकिन, सामान्य परिस्थितियों में भी एक-एक वार्ड में चार-चार बोरिंग की गयी है.
सभी जगहों पर जांच शुरू हो गयी है. जेइ से जांच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है. नल-जल योजना का लाभ आवश्यकता अनुसार नहीं, बल्कि विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कराया गया है.
यहां बता दें कि पहले ही जांच में यह बात सामने आयी थी कि सोनवां व पूनाडीह पंचायत में नल-जल घरों में पहुंचाने की जगह गौशाला व शौचालय में सप्लाइ दी गयी है. इसको लेकर विवाद चल रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत राज पदाधिकारी से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement