18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरसों-रिफाइंड तेल में 20 और दाल में 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी

पटना : पिछले दो माह में सरसों और रिफाइंड तेल में 20 रुपये प्रति लीटर तथा दाल में 30 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. आटा के भाव में चार रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. इससे आम लोगों का बजट गड़बड़ाने लगा है. लेकिन इस बीच प्याज की कीमत ने आम लोगों को […]

पटना : पिछले दो माह में सरसों और रिफाइंड तेल में 20 रुपये प्रति लीटर तथा दाल में 30 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. आटा के भाव में चार रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. इससे आम लोगों का बजट गड़बड़ाने लगा है. लेकिन इस बीच प्याज की कीमत ने आम लोगों को कुछ राहत दी है. प्याज की कीमत 130 रुपये से घटकर 60-65 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है.

कारोबारियों की मानें, तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और गिरावट आयेगी. खुदरा बाजार में सरसों तेल की कीमत 110-130 रुपये प्रति लीटर तक हो गयी है. दो माह पहले सरसों तेल की कीमत 90-110 रुपये प्रति लीटर थी. इसी तरह रिफाइंड तेल की कीमत 100-120 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. जबकि नवंबर माह में इसकी कीमत 80-100 रुपये प्रति लीटर थी.
गुड़ के दाम 10 रुपये तक बढ़े
दाल की बात करें, तो सबसे अधिक बढ़त उड़द दाल में हुई है. इसके भाव में 30 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. फिलवक्त उड़द दाल की कीमत 120 रुपये प्रति किलो है.
मूंग दाल में 90 रुपये प्रति किलो से बढ़ कर 105 रुपये हो गयी है. वहीं, मसूर दाल की कीमत 60 रुपये से बढ़ कर 70 रुपये प्रति किलो हो गयी है. पिछले दो माह में खुले आटा की कीमत में चार रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हुआ है. नवंबर माह में आटा की कीमत 28 रुपये प्रति किलो थी, जो जनवरी के पहले सप्ताह में 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
जबकि पैकेट बंद आटे की कीमत में 10 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वहीं, एक माह में गुड़ की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. खुदरा बाजार में गुड़ इस वक्त 50 रुपये प्रति किलो है. पिछले माह इसकी कीमत 40 रुपये प्रति किलो थी. लहसुन की कीमत 250 रुपये किलो से घटकर 190-200 रुपये किलो तक हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें