पटना : बिहार विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के आठ सीटों के चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.भारत निर्वाचन आयोग ने इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों की नयी मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है.
Advertisement
बधाई संदेश देकर संपर्क साध रहे प्रत्याशी
पटना : बिहार विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के आठ सीटों के चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.भारत निर्वाचन आयोग ने इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों की नयी मतदाता सूची प्रकाशित कर दी है. चुनावी प्रक्रिया में शामिल होनेवाले प्रत्याशी भी अपने स्तर से मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर […]
चुनावी प्रक्रिया में शामिल होनेवाले प्रत्याशी भी अपने स्तर से मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर रहे हैं. मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद से प्रत्याशियों को मतदाताओं से संपर्क स्थापित करने का पहला मौका नववर्ष का आगमन के रूप में आया है.
प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को नववर्ष की मंगलकामना के साथ अपनी दावेदारी की याद दिला रहे हैं. राज्य में अप्रैल में बिहार विधान परिषद की चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कराया जाना है.
इसके साथ ही चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कराया जाना है.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इन सभी विधानसभा क्षेत्रों की नयी मतदाता सूची प्रकाशित करने के साथ ही मतदान के लिए बूथों का भी निर्धारण कर दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 120 बूथों की स्थापना की गयी है.
इसके अलावा तिरहुत स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 89 बूथ, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 102 बूथ और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 163 बूथों की स्थापना की गयी है.
इसके अलावा पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 80 बूथ, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 103 बूथ, तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 58 बूथ और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 99 बूथ स्थापित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement