23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : श्रमिकों की सुरक्षा बढ़ाने को जनप्रतिनिधि और थाने करेंगे सहयोग

पटना : ल्ली की तरह कारखाना में आग लगने के बाद मजदूरों की मौत राज्यभर में नहीं हो, इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. कारखानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और थानों से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है. कारखाना इंस्पेक्टर को सभी जिलों में […]

पटना : ल्ली की तरह कारखाना में आग लगने के बाद मजदूरों की मौत राज्यभर में नहीं हो, इसको लेकर श्रम संसाधन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. कारखानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों और थानों से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया है.
कारखाना इंस्पेक्टर को सभी जिलों में जनप्रतिनिधियों और थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग करने का दिशा-निर्देश दिया गया है. ताकि, श्रमिकों सुरक्षा के वातावरण में काम करें और दिल्ली जैसी कोई घटना बिहार में नहीं हो. जहां भी गलत ढंग से कोने में कारखाना चलाया जा रहा है और उसका निबंधन विभाग से नहीं हुआ है, उसे तुरंत बंद कराया जायेगा. साथ ही श्रम कानून के तहत कार्रवाई भी होगी. राज्यभर में अभी 8100 कारखाना विभाग से निबंधित है.
यहां काम करने वाले श्रमिक सुरक्षित हैं, इस संदर्भ में संबंधित कारखाना संचालकों से शपथपत्र लेने का निर्णय भी लिया गया है. निबंधित छह हजार कारखानों में 10 से कम लोग काम करते है, लेकिन 2100 कारखानों में 10 से अधिक श्रमिक काम करते है. काम करने वाले श्रमिकों को काम खत्म होने के बाद कारखाना में रखना गैर कानूनी है अगर कोई ऐसा करेगा और उसकी सूचना मिलेगी, तो संबंधित कारखाना मालिकों पर एफआइआर होगा.
मुख्यमंत्री ने नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्व नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की 14वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजवंशी नगर में मौजूद नवीन सिन्हा स्मृति पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक नितिन नवीन समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें