19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ठंड का कहर : दिन में भी चल रहा कोल्ड कर्फ्यू, सर्द पछुआ हवा से कांपा पटना, अभी दो दिन ठंड से निजात नहीं

पटना : पहाड़ों से निकलकर आने वाली पछुआ सर्द हवा से राज्य के मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाके कांप उठे हैं. उत्तरी बिहार में 35 साल बाद इतनी ठंड पड़ी है. पहाड़ी इलाकों विशेषकर गया क्षेत्र में 50 सालों में दिन सबसे ठंडा रहा. बीते रोज दिन में यहां पचास सालों में सबसे कम अधिकतम […]

पटना : पहाड़ों से निकलकर आने वाली पछुआ सर्द हवा से राज्य के मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाके कांप उठे हैं. उत्तरी बिहार में 35 साल बाद इतनी ठंड पड़ी है.
पहाड़ी इलाकों विशेषकर गया क्षेत्र में 50 सालों में दिन सबसे ठंडा रहा. बीते रोज दिन में यहां पचास सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में कड़ाके की ठंड कमोबेश अगले 48 घंटे तक और बनी रहेगी. रविवार को सबसे अधिक दिन की ठंड पटना, छपरा, मुजफ्फरपुर, फारबिसगंज, और गया में महसूस की गयी.
पूरे प्रदेश में भागलपुर इकलौता ऐसा इलाका है, जहां लगातार तीसरे दिन शीतलहर चली. पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री, गया में 9 डिग्री और पूर्णिया में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसी तरह छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में भी दिन का तापमान काफी कम रहा. ठंड का यह कोहराम तब मचा है, जब प्रदेश में भागलपुर के अलावा कहीं भी शीतलहर नहीं चली है.
शनिवार-रविवार की रात का तापमान पटना में सामान्य से 2.3 डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से 3.2 डिग्री कम 5.3, भागलपुर में सामान्य से 5 डिग्री कम 7.3 और पूर्णिया में सामान्य से 1.5 डिग्री कम 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अनिश्चित समय तक पूरे प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा. खासतौर पर गंगा किनारे के इलाके में कोहरा और घना होने का पूर्वानुमान है.
बिहार में दशकों बाद बनी सीवियर कोल्ड डे की स्थिति
दिसंबर मध्य से ही कोल्ड डे की स्थिति बनने पर मौसम विज्ञानी हैरत में हैं. जानकारों का कहना है कि दिसंबर के पहले पखवाड़े में बारिश और दिसंबर मध्य से ही सीवियर कोल्ड डे की स्थिति है. सामान्य तौर पर यह स्थिति दिसंबर अंतिम दो-तीन दिन और जनवरी मध्य तक बनती थी. मौसम विज्ञानी इसके लिए जेट स्ट्रीम को जिम्मेदार बता रहे हैं. पाकिस्तान के बजाय इस बार ये तेज हवाएं भारत में सक्रिय हो गयी हैं.
जनवरी के पहले हफ्ते में बारिश की आशंका
30 दिसंबर को पूरे प्रदेश में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि 2 से 4 जनवरी के बीच प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर बारिश की आशंका है. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने बताया कि शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति ही रही है. हालांकि पूरे प्रदेश में शीतलहर केवल भागलपुर मेें महसूस की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें